पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हुए हिंसा में कई लोग मारे गए। बीजेपी हिंसा को लेकर जहां टीएमसी पर हमलावर है वहीं मृतक के गलत फोटो जारी करने को लेकर अब बीजेपी भी फंसती हुई दिख रही है। बीजेपी के बंगाल IT सेल की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें मृतक के रूप में जिसका फोटो लगाया गया वो इंडिया टूडे में काम करने वाले अभ्रो बनर्जी थे। अभ्रो बनर्जी को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अभी जिंदा हूं।
बीजेपी की तरफ से अभ्रो बनर्जी की तस्वीर को जारी कर कहा गया था कि ये माणिक मोइत्रा हैं जिनका सीतलकूची में हुए हिंसा में निधन हो गया। आजतक चैनल पर जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से इसके बारे में सवाल किये गए तो उन्होंने कहा कि गलती से पत्रकार की तस्वीर लग गयी। साथ ही जब अभ्रो बनर्जी के तरफ से संबित पात्रा से सवाल किया जाने लगा कि यहां पीड़ित की जगह अगर मेरा फोटो आरोपी के रूप में लगा दिया जाता तो मैं क्या करता? संबित पात्रा ने जवाब देते हुए कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार न करें।
इंडिया टुडे पत्रकार का वीडियो जारी कर BJP ने बताया बंगाल हिंसा का शिकार, @sambitswaraj ने इस पर देखिए क्या कहा #Dangal #WestBengal@chitraaum pic.twitter.com/XNOCwmwd1u
— AajTak (@aajtak) May 6, 2021
बताते चलें कि बंगाल हिंसा के बाद बीजेपी की तरफ से नौ लोगों की लिस्ट जारी की गयी थी जिसमें एक मृतक माणिक मोइत्रा के बदले अभ्रो बनर्जी की तस्वीर जारी की गयी। गौरतलब है कि अभी तक किसी भी तस्वीर की पहचान माणिक मोइत्रा के रूप में नहीं हुई है। विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी की तरफ से वीडियो को हटा लिया गया। लेकिन इससे पहले हजारों लोगों ने उस वीडियो को देख लिया था।
आजतक पर पत्रकार अभ्रो बनर्जी ने कहा कि आज सुबह उन्होंने देखा कि उनके फोन में 100 से अधिक मिस कॉल हैं। उनके दोस्त ने उन्हें बताया कि बीजेपी आईटी सेल ने माणिक माणिक मोइत्रा की जगह उनकी तस्वीर लगा दी है।
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में रविवार को हुए मतगणना के बाद राज्य के कई हिस्सों में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में हिंसा देखने को मिली। इस हिंसा में लगभग एक दर्जन लोग मारे गए। भारतीय जनता पार्टी ने हिंसा के विरोध में देश भर में विरोध जताया था।