Pro Kabaddi 2018 , Tamil Thalaivas vs Telugu Titans, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi League 2018 : प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 26 नवंबर को खेले गए पहले मुकाबले में तमिल और तेलुगु की टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ में तमिल की टीम ने 7 अंको की बढ़त बनाकर तेलुगु के हौसले पस्त कर दिए और दूसरे हाफ में भी इस बढ़त को बरकरार रखते हुए शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इस रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज की टीम ने तेलुगु को 31-25 के अंतर से पटखनी दी।

वहीं दूसरा मुकाबला बेंगलुरू बुल्स बनाम यूपी योद्धा के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”709″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Tamil Thalaivas vs Telugu Titans Live Score Streaming:

20:45 (IST)26 Nov 2018
मजबूत स्थिति में तमिल की टीम

10 मिनट का खेल और बचा है लेकिन तमिल थलाइवाज की टीम ने तेलुगु पर पूरी तरह से हावी दिख रही है। तमिल की टीम ने 8 अंको की बढ़त बना रखी है। 

20:25 (IST)26 Nov 2018
पहले हाफ में 7 प्वाइंट से तमिल थलाइवाज आगे

पहले हाफ में तमिल की टीम ने शानदार बढ़त बना रखी है। 7 अंको से पीछे होकर अब दूसरे हाफ  में देखना होगा कि तेलुगु की टीम किस तरह से वापसी करती है। 

20:19 (IST)26 Nov 2018
तमिल की टीम ने बनाई बढ़त, तेुलगु हुई ऑलआउट

तमिल की टीम ने शानदार वापसी करते हुए तेलुगु को खेल के 15वें मिनट में ही आलआउट कर दिया। अब देखना होगा कि पहले हाफ में किस तरह से तेलुगु की टीम वापसी करती है।

20:11 (IST)26 Nov 2018
तेलुगु और तमिल के बीच जारी है रोमांचक मुकाबला

तेलुगु और तमिल की टीमें शानदार मुकाबला खेल रही हैं। शुरुआती मिनटों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि अभी तक तेलुगु की टीम भारी पड़ती दिख रही है।

19:30 (IST)26 Nov 2018
यूपी योद्दा सुधारेगी अपनी रिकॉर्ड

दूसरा मुकाबला भी बेहद शानदार होने वाला है इसमें बेंगलुरू की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है। बेंगलुरू की टीम जोन के शीर्ष पर बरकरार है जबकि यूपी पांचवे स्थान पर है। . दोनों के बीच हुए पिछले मैच में बेंगलुरु बुल्स ने बाजी मारी थी। ऐसे में देखना होगा कि इस मुकाबले में कौन भारी पड़ता है।

19:15 (IST)26 Nov 2018
वापसी पर होगी तमिल थलाइवाज की नजर

तमिल और तेलुगु के बीच होने वाले इस मुकाबले में तमिल की टीम को वापसी का इंतजार होगा। इस टीम ने अब तक 14 में से केवल 4 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है वहीं तेलुगु की टीम 10 में से 5 मुकाबलों में जीत का स्वाद चख चुकी है।