बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और अरुण जेटली ने सोमवार (9 मई) दोपहर करीब 1 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री सार्वजनिक की। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस खत्‍म होने के कुछ देर बाद ही #kejriwalsaysorry टि्वटर पर टॉप ट्रेंड बन गया। इस हैशटैग के साथ मोदी समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल की जमकर खिल्‍ली उड़ाई और उनसे माफी मांगने को कहा।

Read Also: AAP का पलटवार: मार्कशीट में साल 1977 तो डिग्री 1978 में कैसे, शाह और जेटली भगवान नहीं

#kejriwalsaysorry हैशटैग को ट्रेंड में आता देख आम आदमी पार्टी के सपोर्टर भी जवाबी ट्वीट करने लगे और कुछ ही देर में
#PMfarziDegree नंबर-2 ट्रेंड बन गया। #kejriwalsaysorry हैशटैग के साथ ट्वीट करने वालों ने अलग-अलग तरह से केजरीवाल को निशाने पर लिया। किसी ने ‘अराजक’ कहा तो किसी ने उन्‍हें राजनीति छोड़ने की सलाह दे डाली।

Read Also: #kejriwalsaysorry: BJP ने सार्वजनिक की PM मोदी की डिग्री तो निशाने पर आए केजरीवाल

वहीं, #PMfarziDegree के साथ ट्वीट करने वालों ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। इनमें एक ने मीडिया के सामने पेश की गई पीएम मोदी की फर्जी डिग्री को फोटोशॉप का कमाल बताया तो एक यूजर ने कटाक्ष किया कि मोदी को फेंकने में डिग्री हासिल है।