Narendra Modi Cabinet Ministers List 2019: नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम (30 मई 2019) को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एतिहासिक जीत हासिल की है। शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन सांसदों को फोन किया जो मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे।

एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गहन विचार विर्मश के बाद अमित शाह ने मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं। शाह ने नाम तय होने के बाद सांसदों को फोन कर शपथ ग्रहण से पहले 5 बजे पीएम आवास पहुंचने के लिए कहा है।

इन नेताओं को किए फोन

बीजेपी अध्यक्ष ने सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, ​​सदानंद गौड़ा, अर्जुन मेघवाल, किरेन रिजिजू, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, रामदास आठवले, जितेन्द्र सिंह, सुरेश अंगड़ी, बाबुल सुप्रियो, कैलाश चौधरी, कैलाश चौधरी को फोन किया है।

सहयोगी दलों से भी एक-एक मंत्री

चर्चा है कि सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक सांसद को मंत्री बनाया जाएगा। सहयोगी दलों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली शिवसेना और इसके बाद जेडीयू के एक-एक सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं अन्य दलों में अकाली दल, लोजपा, एआईडीएमके, अपना दल से एक-एक सांसद कैबिनेट में शामिल होंगे।

शाह बन सकते हैं वित्त मंत्री

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी और अमित शाह के आवास पर मंत्रियों के नामों के लेकर कई मैराथन बैठके हो चुकी हैं। मंगलवार और बुधवार को पीएम और शाह के बीच करीब चार-चार घंटे की बैठक हुई। इसके बाद आज सुबह भी बैठक हुई। स्मृति ईरानी जिन्होंने अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी है उन्हें इसबार बड़ा मंत्रालय दिया जा सकता है। हालांकि वित्त मंत्रालय किसे सौंपा जाएगा इसपर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अमित शाह को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है। मोदी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा। बता दें कि 2014 में 45 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। हालांकि, बाद में कुल मंत्रियों की संख्या 76 हो गई थी।