प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (25 जून) को पुणे में ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटिशन’ के पहले चरण में चुने गए 20 शहरों में स्मार्ट सिटी योजनाओं का कार्यान्वयन भी आज से ही आरंभ किया जाएगा। इन 20 शहरों में कुल 83 प्रोजेक्ट पर काम आज से शुरू हो जाएगा। इस उद्घाटन का भाजपा को छोड़कर बाकी पार्टी के लोगों ने बहिष्कार करने का मन बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालेवादी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह उद्घाटन करेंगे। इस घटनाक्रम पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शनिवार देर शाम पुणे के महापौर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा।
#TopStory PM Narendra Modi to launch Smart City Projects in Pune today.
— ANI (@ANI) June 25, 2016
हालांकि राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थानीय नेताओं ने भाजपा पर इस कार्यक्रम का ‘अपहरण’ कर लेने का आरोप लगाया और ‘प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने’ को लेकर केंद्र की आलोचना की। इन दलों ने कहा कि वे इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेगे। पुणे नगर निगम में सत्तारूढ़ राकांपा ने कहा कि चूंकि कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में इस निकाय या महापौर के नाम नहीं हैं, इसलिए महापौर प्रशांत जगताप समेत उसके नेता इस ‘अपमान’ के विरोध में कार्यक्रम में नहीं जायेंगे।
कुछ दिन पहले जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पुणे और अन्य शहरों में शुरू होने वाली परियोजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएं, कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमृत) के अंतर्गत जल आपूर्ति परियोजनाएं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स तथा खुले और हरियाली वाले स्थानों का विकास शामिल है।
शनिवार को ही स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत में शामिल किए गए, देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी के लिए उत्तरदायी 500 से ज्यादा शहरों में ढांचागत सुविधाओं की कमियों का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद निरूपित की गई पांच साल की कार्य योजनाओं पर आधारित शहरी विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन की भी शुरुआत होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक योर सिटी स्मार्ट’ स्पर्धा का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्पर्धा का उद्देश्य सड़कों, जंक्शनों व पार्कों को डिजाइन करने में नागरिकों को शामिल करना है। नागरिकों के सुझाव और उनके द्वारा सुझाए गए डिजाइन उनकी अपनी-अपनी स्मार्ट सिटी द्वारा विधिवत सम्मिलित किए जाएंगे। इस स्पर्धा के विजेताओं को 10,000 रुपये से 1,00,000 रुपये की रेंज में पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री स्मार्ट नेट पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे। ये पोर्टल विभिन्न शहरी मिशनों के अंतर्गत आने वाले शहरों को अपने विचारों को साझा करने में सक्षम बनाएगा और विभिन्न मिशनों के कार्यान्वयन के दौरान उत्पन्न मसलों के समाधानों के स्रोत होगा। प्रधानमंत्री द्वारा परियोजनाओं का शुभारंभ किए जाने के अवसर पर पहले बैच के समस्त 20 स्मार्ट शहरों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा।