पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सरकार चलाने के लिए दो माडल काम कर रहे हैं। एक है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। दूसरा माडल है खुद का स्वास्थ्य, परिवार का स्वास्थ्य और विकास भी खुद के परिवार का है। अगर हिमाचल में ही देखें तो जो माडल हम आपके पास लेकर आए वो राज्य के विकास में जुटा हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पीएम ने कहा कि इसके चलते ही हिमाचल ने टीके के मामले में बाकी सूबों से बाजी मार ली है। यहां जो सरकार में हैं वो लोगों की चिंता कर रहे हैं। लोगों को वैक्सीन कैसे मिले उन्होंने शिद्दत के साथ इस दिशा में काम किया है। उनका कहना था कि डबल इंजन की सरकार ने सूबे को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। उनकी सरकार बेटियों को बेटों के समान अधिकार देने के लिए काम कर रही है।
मोदी ने कहा कि भारत को आज फार्मेसी की ताकत माना जाता है तो उसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताकत है। कोरोना के दौरान हिमाचल ने न सिर्फ दूसरे राज्यों, बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की है। आयुष इंडस्ट्री को भी हमारी सरकार बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन और तीर्थाटन जुड़ रहे हैं। हिमाचल शिव और शक्ति का स्थान है। हिमाचल में तीन कैलाश हैं। तभी इसे छोटी काशी कहते हैं।
हिमाचल प्रदेश के मंडी से PM मोदी LIVE #PMModi #HimachalPradesh https://t.co/O8riO78Lcs
— News24 (@news24tvchannel) December 27, 2021
डबल इंजन की सरकार हिमाचल की ताकत को आगे बढ़ा रही है। मंडी में शिवधाम इसी ताकत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देता हूं और प्रदेश इसी विकास की रफ्तार के साथ आगे बढ़ता रहे, यही मेरी कामना है। मोदी ने स्थानीय भाषा में कहा- देवभूमि में आशीर्वाद लेणे रा मौका मिलेया। देवभूमि दे सभी देवी-देवतयां जो मेरा नमन।
मोदी ने आज हिमाचल को 11,000 करोड़ रुपये की सौगात दी। पीएम ने 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास किया।