ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के नवनिर्वाचित विधायक सरोज कुमार मेहर को अपने निर्वाचन क्षेत्र पटनागढ़ में घटिया सड़क निर्माण इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यू) के एक जूनियर इंजीनियर से जबरन उठक-बैठक करा दी। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखा कि विधायक जूनियर इंजीनियर जसवंत साबर को कैमरे के सामने 100 बार उठक-बैठक करने को कह रहे थे। मजबूरन इंजीनियर को इसके बाद करीब भारी भीड़ में वैसा ही करना पड़ा, तभी कई लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था।

मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद बोलनगीर के जिलाधिकारी अरिंदम डाकुआ ने कहा कि मामले में पटनागढ़ के उपजिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। वह बोले, “मैंने इस घटना पर पटनागढ़ के उपजिलाधिकारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।” सूत्रों के मुताबिक, विधायक बुधवार को बोलनगीर जिले के बेलपाड़ा प्रखंड में गये थे, तभी भीड़ ने मांडल-बेलपाड़ा बाईपास पर घटिया निर्माण कार्य होने की शिकायत की थी।

सोशल मीडिया पर आए कथित वीडियो में मेहर अभियंता को फटकार लगाते और बीच सड़क पर 100 बार उठक-बैठक के लिए कहते दिख रहे थे, जबकि जूनियर इंजीनियर ढिलाई के लिए माफी मांग रहा था। फिर भी विधायक नरम नहीं पड़े। वह कुछ भी सुनने के मूड में नहीं थे। मेहर ने अभियंता को भीड़ द्वारा पिटवाने की भी धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने वहां उठक-बैठक लगाई।

इसी बीच, कार्यकारी अभियंता एल एन मिश्रा ने कहा, “हम शिकायतों पर गौर करेंगे और यदि निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कोई चिंता सामने आयगी तो जरूरी सुधार किये जायेंगे।” विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने बीजद विधायक की इस हरकत को लेकर आलोचना की। विपक्षी आलोचना और सोशल मीडिया पर करतूत वायरल होने के बाद विधायक ने माफी मांगी है। देखें, घटना के दौरान क्या हुआ थाः