पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ चूक को लेकर मचे बवाल के बीच देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की टिप्पणी पर एक्टर सिद्धार्थ के कमेंट और उसकी निंदा के बाद अब इस प्रकरण में केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने भी बयान दिया है। उन्होंने साइना की तारीफ करते हुए कहा सोशल मीडिया पर उनका कमेंट उचित और सही था। कहा वह महान और बड़ी खिलाड़ी हैं। उनके बारे में घटिया टिप्पणी करना खराब बात है।
मंत्री किरेन रिजीजू ने ट्वीट किया, “भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए @NSaina पर भारत को गर्व है। वह ओलंपिक पदक विजेता होने के साथ-साथ एक दृढ़ देशभक्त हैं ऐसे आइकन व्यक्तित्व पर एक घटिया टिप्पणी करना एक व्यक्ति की नीच मानसिकता को दर्शाता है।”
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नेहवाल ने ट्वीट में लिखा था, ‘कोई भी राष्ट्र सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता, अगर उसके प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए। मैं पीएम मोदी पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।’ साइना नेहवाल ने अपने ट्वीट को #BharatStandsWithModi #PMModi पर टैग किया था। साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने रिट्वीट किया। हालांकि, सिद्धार्थ ने जो लिखा, उसे पढ़कर लोग भड़क गए। सिद्धार्थ ने लिखा, ‘….. चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड…। भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। शेम ऑन यू रिहाना।’
मंत्री के ट्वीट पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने कमेंट किए। सुरेश पी कुमार@SureshPKumar नाम के एक यूजर ने लिखा, “आप भारत के कानून मंत्री हैं…न्यायपालिका सुधारों के लिए कई दबाव वाले मुद्दे हैं.. कृपया एक अभिनेता की मूर्खतापूर्ण टिप्पणियों पर अपना समय बर्बाद करने के बजाय उस पर ध्यान दें (उदाहरण के लिए भ्रष्टाचार के मामले लगातार स्थगित हो रहे हैं!) … .वह FOE का दावा करेगा और MILORDS इसके लिए सहमत होंगे!”
निर्मल कुमार झा @jha9_nirmal· नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “आइए सस्ते टिप्पणियों पर ध्यान न दें। वैसे भी, पूर्वाग्रह से ग्रसित लोग ट्विटर, यूट्यूब और इस तरह के सोशल मीडिया में समझदार लोगों की तुलना में कहीं अधिक हैं।”