देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, और इससे निजात पाने के लिए अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बनाई गई है। फिलहाल भारत में 25 मार्च से लगातार लॉकडाउन है, और लोग अपने घर में कैद हैं। इस बीमारी से राहत के लिए बड़ी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां पूरी तरह सक्रिय हैं। इसी क्रम में MG Motor India ने हाल ही में घोषणा की है, कि वह देश में पुलिस वकर्स के करीब 4,000 वाहनों को सेनिटाइज करेगी।
एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा के इस सेनिटाइजिंग में कंपनी फ्यूमिगेशन, कार वॉश, केबिन रिफ्रेश और हाई टच प्वाइंट्स के सैनिटाइजेशन सहित पूरी कार के सैनिटाइजेशन पर काम करेगी। इस पहल के अनुसार कार निर्माता का लक्ष्य 4,000 से अधिक पुलिस वाहनों को सैनिटाइज करना है, और यह सेवा देश में 4 मई से मुफ्त शुरू की जाएगी। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, ” कि हम विशेष रूप से इन कठिन समय में पुलिस विभाग द्वारा किए गए जोखिमों को समझते हैं। और उनका समर्थन करने के लिए हम यह प्रयास कर रहे हैं।
बता दें, इससे पहले भी कंपनी तरह के राहत कार्यो में हाथ बटा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी एसयूवी हेक्टर को एक एम्बुलेंस का रूप दे दिया है। एमजी की टीम ने भी इस काम में अपना पूरी 100 प्रतिशत दिया और महज 10 दिन के समय में हेक्टर को एक एम्बुलेंस में बदल दिया। बता दें, इस एंम्बुलेंस में हर जरूरी फीचर को दिया गया है, इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक ऑटोमेटिक लोडिंग स्ट्रेचर के अलावा 5 पैरामीटर मॉनिटर वाला दवाई का कैबिनेट ज्यादा रोशनी की व्यवस्था और सायरन जैसे सुविधाएं भी दी गई हैं।
वहीं कंपनी पहले ही अपनी टेस्ट ड्राइव के लिए जाने वाली सभी गाड़ियों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया था। हाल ही में खबर आई थी कंपनी कैबिन में sterilisation तकनीक का प्रयोग करने के लिए सिंगापुर की Medklinn कंपनी से भी बात कर रही है। sterilisation तकनीक के माध्यम से कैबिन की एयर को पूरी तरह से वायरस से सुरक्षित रखा जा सकेगा।