जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज की 2018 तक भारत में हाइब्रिड व पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना है। गौरतलब है कि भारत सरकार की अप्रैल 2020 से बीएस-छह मानक लागू करने की योजना है। वाहन ईंधन नीति के तहहत पहले इसके लिए अप्रैल 2024 की समयसीमा थी जिससे चार साल पहले कर दिया गया है। मर्सीडीज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलांद फोल्गर ने साक्षात्कार में कहा,‘हम भारत चरण (बीएस)- छह मानकों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। हमें बदलावों के लिए बस एक साल चाहिए। हम अपने वैश्विक पोर्टफोलिया से वैकल्पिक ईंधन वाले वाहन ला सकते हैं जिनमें प्लग इन हाइब्रिड व पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन शामिल है।’
उन्होंने कहा,‘ हमार पास वैश्विक स्तर पर इस तरह के वाहनों की सबसे व्यापक रेंज पहले ही है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बीएस-छह की शुरुआत से कंपनी को फायदा मिलेगा। फोल्गर ने कहा,‘ हमारी कारें तो तैयार है लेकिन हमें सरकार से समय व मदद चाहिए। हम 2018 तक ही बीएस-छह का अनुपालन करने में सक्षम होंगे।’