Maruti Dzire Facelift : देश की सबसे बड़ा वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Dzire फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। डिजायर की कीमत 5.89 लाख रुपये से 8.80 लाख रुपये के बीच रखी गई हैं। बता दें, ये कीमतें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में 6,000 से 22,000 रुपये तक ज्यादा हैं। वहीं डियाजर के फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने कई तरह के कॉस्मेटिक और मैकेनिकल दोनों तरह के बदलाव किए हैं।

नई Dzire में कंपनी ने बलेनो में मिलने वाले 1.2-लीटर चार-सिलेंडर युक्त K12C DualJet पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। यह नया इंजन 90hp की पावर प्रदान करेगा। जो पुराने मॉडल की तुलना में करीब 7hp ज्यादा है। हालांकि, यहॉं ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार में मिलने वाले इंजन को एसएचवीएस माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश नहीं किया जाएगा। गियरबॉक्स विकल्पों में डिजायर में 5-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) भी शामिल है। वहीं माइलेज की बात करें तो Dzire फेसलिफ्ट के मैनुअल वर्जन का माइलेज 23.26kpl और AMT वर्जन का माइलेज 24.12kpl रखा गया है।

डिजाइन की बात करें तो डिजायर में नई ग्रिल,नया फ्रंट बंपर और नई फॉग लाइट हाउसिंग दी गई है। वहीं कार के इंटीरियर में पहले के समान ही डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। हालांकि Dzire फेसलिफ्ट में Maruti Suzuki के नए स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Android Auto और Apple CarPlay का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा नए ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री, फॉक्स वुड के साथ ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम को भी शामिल किया गया है। बता दें, डिजायर फेसलिफ्ट कॉम्पैक्ट सेडान अपने सेगमेंट की बीएस 6-कंम्पलाइंट होंडा अमेज (Honda Amaze), फोर्ड एस्पायर ( Ford Aspire), हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) और टाटा टिगोर(Tata Tigor) फेसलिफ्ट को टक्कर देगी।

बता दें, देश में लागू होने वाले नए उत्सर्जन मानकों के चलते Maruti Suzuki ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो अब डीजल कारों का निर्माण नहीं करेगी। ऐसे में कंपनी की डीजल कारों को खरीदने का ये आखिरी मौका है। वहीं कंपनी अपने कई मॉडलों पर भारी डिस्काउंट भी दे रही है।