देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Alto K10 को अपडेट करते हुए इसमें नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इन फीचर्स को शामिल ​किए जाने के बाद Maruti Alto K10 पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इस अपडेट से कार की कीमत में भी इजाफा हुआ है।

सरकार द्वारा निर्देशित मानकों के अनुसार अल्टो में कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ड्राइवर एवं को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। नए अपडेटेड Maruti Alto की कीमत में तकरीबन 26 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी कीमत 3.66 लाख रुपये से लेकर 4.45 लाख रुपये तक होगी।

इन सेफ्टी फीचर्स के अलावा मारुति अल्टो में कोई भी अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इसकी तकनीक और मैकेनिज्म पहले की ही तरह है। इस कार में कंपनी ने 998 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि कार को 67.1 BHP की पावर प्रदान करता है। ये कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है और ये कार 24.07 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

आपको बता दें कि, सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी वाहन निर्माताओं को निर्देशित किया था कि 1 अप्रैल 2019 से सभी वाहनों में एबीएस, एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को देना अनिवार्य होगा। जिसके बाद वाहन निर्माताओं ने अपनी कारों को अपडेट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में रेनो ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक क्विड को अपडेट किया है।