दिल्‍ली में संसद भवन के पास एक व्‍यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। नीला शर्ट, जींस और जूते पहने हुए व्‍यक्ति का शव सुबह सात बजे के बाद नजर आया। शव संसद भवन के पास मीडिया के लिए बने पार्किंग लॉट में लटका हुआ था।

पुलिस ने मृतक की पहचान मध्‍य प्रदेश के शिवपुर के रहने वाले राम दयाल वर्मा(39) के रूप में की है। उसके पास से 23 पन्‍नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि आईपीएल सट्टेबाजी के चलते उस पर कर्जा हो गया। शव के पास से एक बैग भी मिला है।

पुलिस ने बताया राम दयाल बुधवार को दिल्‍ली आया था। उसके चार बच्‍चे भी हैं। उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।