भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करने पर अपने दो नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। दोनों नेता महाराष्ट्र के नागपुर के हैं। इन दोनों नेताओं की फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियो में जयहरी सिंह ठाकुर और अभय तिड़के ने लोकसभा चुनाव से पहले गडकरी पर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि वह नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले से हार जाएंगे। इसके बाद उन्होंने गडकरी के खिलाफ अपशब्द का भी इस्तेमाल किया। हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद गडकरी ने 197,000 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हरा दिया।
बता दें कि ठाकुर बीजेपी के नागपुर सिटी यूनिट के वाइस-प्रेसिडेंट थे और तिड़के एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य थे। मामले पर बीजेपी नागपुर यूनिट के अध्यक्ष सुधाकर कोहले ने बुधवार को कहा कि ‘दोनों नेताओं ने चुनाव परिणाम आने से पहले मोबाइल पर हुई बातचीत में गडकरी की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह सिर्फ अमीरों की सुनते हैं और पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं।’
कोहले ने आगे कहा कि पार्टी इस तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। मैंने ठाकुर को तत्काल पद से हटाने के लिए नागपुर जिले के अभिभावक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को पत्र लिखा। उन्होंने मुझसे ठाकुर के पद पर संजय गांधी निराघार योजना (वेस्ट नागपुर) के चेयरपर्सन को नियुक्त करने की बात कही।’
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से निकाले जाने के बाद ठाकुर की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।वहीं इस मामले पर ठाकुर ने कहा कि ‘ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। हम गडकरी और पार्टी के अन्य नेताओं का बहुत सम्मान करते हैं।’