मध्यप्रदेश में 4th ग्रेड की सरकारी नौकरी के लिए 34 पीएचडी होल्डर्स और 12 हजार इंजीनियर्स ने आवेदन किया है। इस पद के लिए योग्यता केवल 10वीं कक्षा रखी गई है।
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार और एमपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा, ‘इससे यह पता लगता है कि बेरोजगारी कितने बड़े स्तर पर है। देश के युवाओं को रोजगार देने में मोदी सरकार और मध्यप्रदेश सरकार दोनों ही नाकाम रही हैं।’ वहीं मोदी सरकार का बचाव करते हुए भाजपा सांसद आलोक संजर ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के कल्याण के लिए काम कर रही है।
This(PhD holders&engineers apply for 10th pass job) shows level of unemployment. Both Modi Govt and Madhya Pradesh govt have failed:Congress
— ANI (@ANI_news) June 23, 2016
Read Also: कुली बनने के लिए 984 ग्रेजुएट और 5 एमफिल ने किया आवेदन
पिछले सप्ताह भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था कि महाराष्ट्र में कुली और सहायक पद के लिए 2424 ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और एमफिल डिग्री होल्डर्स ने आवेदन किया था। इन पदों के लिए योग्यता केवल चौथी कक्षा पास रखा गई थी।