इंडियन प्रीमियर लीग में आज राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी धोनी हैं। सुपरजाइंट्स अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें एक में उसे जीत मिली है जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ पंजाब की टीम ने अपने दोनों मैच आसानी से गंवा दिए और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है। पंजाब के विदेशी खिलाड़ी नाकाम रहे हैं। कप्तान डेविड मिलर और आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल दोनों ही मैचों में नाकाम रहे हैं। टैस्ट विशेषज्ञ मुरली विजय चेन्नई सुपरकिंग्स छोड़ने के बाद से कभी टी20 में उस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाए। लीग अभी शुरुआती चरण में है और सभी टीमों के पास अगले कुछ हफ्तों में शीर्ष में जगह बनाने का मौका है।
Live Cricket Scorecard: KXIP vs RPS, IPL 2016
Live Updates:
मुरली विजय 29 और मनन वोहरा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं
पंजाब 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 50 पर
……………………………………………………….
20 ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 152/7
8 ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 62/2
पिटरसन आउट, 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट
7 ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 53/1
6 ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 49/1
5 ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 38/
4 ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 27/1
3 ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 13/1
राहणे आउट, संदीप शर्मा ने लिया विकेट
2 ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 10/0
एक ओवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर 4/0
अजिंक्य रहाणे- फाफ डुप्लेसिस ने शुरू की पारी
कुछ ही देर में पुणे के ओपनर्स क्रीज पर होंगे
Captain @msdhoni and his men are warming-up at Mohali @RPSupergiants #KXIPvRPS #VIVOIPLhttps://t.co/nKDkx7QG0O
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2016
Preview by @statanalyst: Match 10 – @lionsdenkxip v @RPSupergiants Match starts 4 PM IST https://t.co/4nocRsidO7 pic.twitter.com/jMGiqyg2VN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2016
टीमें इस प्रकार हैं :
किंग्स इलेवन पंजाब : डेविड मिलर (कप्तान), काइल एबोट, मुरली विजय, मनन वोहरा, मिशेल जानसन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर, फरहान बेहरदीन, केसी करियप्पा, ऋषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, निखिल नाईक और शारदुल ठाकुर।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, फाफ डुप्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरण सिंह, आर अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्कल, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, तिषारा परेरा, सौरभ तिवारी, आरपी सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरुगन अश्विन, अशोक डिंडा, दीपक चाहर, स्काट बोलैंड, पीटर हैंड्सकांब और एडम जंपा।