शुरुआती मैच में शिकस्त खाने के बाद भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए सोमवार को दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को हर हाल में जीतना होगाा। टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Cricket Scorecard: India vs Zimbabwe, 2nd T20I (Click here)
Cricket Updates: India vs Zimbabwe, 2nd T20I:
लोकेश राहुल ने 40 गेंदों पर 47 रन मंदीप सिंह ने 42 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/0
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/0
भारत की पारी शुरू
20 ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर 99/9
13 ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर 68/5
10 ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर 52/4
चार ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर 25/1
तीसरे ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर 15/1
चिभाभा आउट, बरिंदर ने लिया विकेट
हैमिल्टन मासकाद्जा और चिभाभा क्रीज पर
दूसरे ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर 11/0
पहले ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर 5/0
#TeamIndia huddle. Let’s play #ZimvInd pic.twitter.com/OLd0zcaBwJ
— BCCI (@BCCI) June 20, 2016
टीम इस प्रकार है :
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अम्बाती रायुडू, रिषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमरा, बरिंदर सरन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चाहल।
जिम्बाब्वे : ग्रीम क्रेमर (कप्तान), वी सिबांडा, सिकंदर रजा, एल्टन चिगुम्बुरा, हैमिल्टन मासकाद्जा, वेलिंगटन मास्काद्जा, टेंडाई चतारा, चामू चिभाभा, डोनल्ड तिरिपानो, मैल्कम वालर, पीटर मूर, तापिवा मुफुद्जा, टिनोटेंडा मुतोम्बोद्जी, रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर), तौराई मुजारबानी, ब्रायन चारी, नेविल मादजिवा, तिमीसेन मारूमा।