कर्नाटक के कुंडापुर इलाके में मंगलवार को एक सड़क हादसे में आठ स्कूली बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 12 बच्चे घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल वैन एक प्राइवेट बस से टकरा गई। कुंडापुर बेंगलुरू से 400 किलोमीटर दूर है।

स्थानीय टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कुंडापुर के उडुपी क्षेत्र की है। बच्चे डॉन बॉस्को हाई स्कूल में पढ़ते थे। हादसे में घायल बच्चों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।