इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने स्वीकार किया है कि मैदान पर भारत-पाकिस्तान को आमने-सामने लाने के लिए छेड़छाड़ की जाती है। आईसीसी का कहना है कि अकसर कोशिश होती है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में डाले। 2017 चैंपियन ट्रॉफी में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। यह पहला मौका है कि जब आईसीसी ने इस बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है।
Read Also: चैंपियंस ट्राफी के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
अंग्रेजी अखबार द टेलिग्राफ से बात करते आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डी रिचर्डसन ने बताया, ‘इसमें कोई शक नहीं है। हम टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत को आमने-सामने लाने की कोशिश करते हैं। यह आईसीसी के नजरिए से बहुत जरूरी है। इसकी दुनियाभर के फैंस को उम्मीद होती है। इससे टूर्नामेंट शानदार होता है।’
Read Also: पाकिस्तान की हार से गुस्साए शोएब अख्तर LIVE प्रोग्राम में एंकर से भिड़े
यह पांचवां टूर्नामेंट है जहां भारत और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में आमने-सामने होंगे। दोनों देशों के बीच होने वाले मैच से टीवी दर्शकों की संख्या काफी होती है।