ICC World Cup: भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेले गए अबतक सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ है। भारत ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को चारों खाने चित्त कर दिया था। क्रिकेट प्रशंसक इस मैच के एक लम्हें को नहीं भूल पा रहे हैं। प्रशंसक विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के विकेट की पीछे एक कैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा कर रहे हैं।

दरअसल धोनी ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बेहतरीन डाइव लगाते हुए कार्लोस ब्रेथवेट का शानदार कैच लपका था जिसकी काफी तारीफ हो रही है। धोनी ने यह वेस्टइंडीज की पारी के 27वें ओवर में पकड़ा था। धोनी के इस अंदाज में कैच पकड़ने पर उनके साथ स्लिप में खड़े रोहित शर्मा को हैरान रह गए थे। कैच पकड़ने के बाद जब टीम ने सेलिब्रेशन किया तो कप्तान विराट कोहली भी हैरान नजर आए।

धोनी ने इस मैच में 56 रनों की नाबाद पारी भी खेली। यही नहीं अपनी पारी के दौरान धोनी ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ 16 रन भी बनाए। धोनी ने दिखा दिया कि वह किस हद तक फिट हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से अपने आपको हर स्थिति में ढाल सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले धोनी पर धीमी बैटिंग के लिए सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर प्रशंसकों ने उनका बचाव किया। प्रशंसकों ने कहा कि उनका इस तरह से कैच लपकना और बल्लेबाजी करना इस बात का सबूत है कि टीम की जीत के लिए उनका योगदान कितना जरूरी है। धोनी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई ट्वीट किए। एक यूजर ने तो एक फोटो में धोनी को सुपरमैन की तरह कैच लपकते हुए दिखाया।