आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार रात विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रन से करारी शिकस्त दी। इस वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से यह उसकी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने जहां सेमीफाइनल की अपनी राह प्रशस्त की, वहीं विराट कोहली ने भी कई रिकॉर्ड बना डाले। उनके टीम के साथी मोहम्मद शमी ने भी लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया।
कोहली विदेश में लगातार 10 वनडे जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ये सभी 10 वनडे एशिया से बाहर खेलकर जीते हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले कोहली 37 रन अपने खाते में जोड़ते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए। वे 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
कोहली सबसे कम पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 416वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की है। विराट ने 131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20 खेले हैं। उनके अब वनडे में 11159 रन, टेस्ट में 6613 और टी-20 में 2263 रन हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा 20,000 रन पूरे करने के लिए 453 पारियां खेली थीं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।
स्मिथ और फिंच की बराबरी: विराट कोहली विश्व कप के 44 साल के इतिहास में तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने लगातार 4 मैच में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की बराबरी की। स्मिथ ने साल 2007 में ऐसा किया था, फिंच ने मौजूदा विश्व कप में ऐसा किया है।
एक और रिकॉर्ड: विश्व कप में लगातार चार बार पचास या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले सचिन तेंदुलकर तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने 1987 और सचिन तेंदुलकर ने (1996 और 2003) में ऐसा किया था।
शमी के 9 मैच में 25 विकेट : मोहम्मद शमी ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पिछले मैच में भी 4 विकेट लिए थे। वे इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 विकेट ले चुके हैं। वे वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती 9 मैचों में 25 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा ने अपने पहले 9 मैचों में 24 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम है। मलिंगा के 25 पारियों में 51 विकेट हैं।