कप्तान हाशिम आमला के दोहरे शतक के बाद तेंबा बावुमा के पहले शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन पहली पारी सात विकेट पर 627 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड ने इसके बाद छह ओवर में बिना विकेट खोए 16 रन बनाए। टीम की बढ़त 18 रन ही हो गई है। एलिस्टेयर कुक आठ जबकि एलेक्स हेल्स पांच रन बनाकर खेल रहे हैंं। टैस्ट का ड्रा होना तय माना जारहा है।
आमला ने 201 रन की पारी खेलने के अलावा फाफ डु प्लेसिस (86) के साथ चौथे विकेट के लिए 171 रन भी जोड़े। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दूसरे सत्र में तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए जिसके बाद बावुमा (नाटआउट 102) और पदार्पण कर रहे क्रिस मौरिस (69) ने सातवें विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचा दिया। आमला ने हालांकि इंग्लैंड के छह विकेट पर 629 रन के स्कोर से दो रन पहले पारी घोषित कर दी।
आमला और डु प्लेसिस ने सुबह सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और इस दौरान 30 ओवर में सिर्फ 75 रन जोड़े। डु प्लेसिस भी 61 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मोइन की गेंद पर स्लिप में जेम्स एंडरसन ने उनका कैच टपका दिया। इंग्लैंड ने यह पारी में चौथा कैच छोड़ा। स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन ने दूसरे सत्र में तीसरी नई गेंद से तीन विकेट जल्दी चटकाए लेकिन बावुमा और मौरिस ने पारी को संभाल लिया। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र में आमला और डु प्लेसिस के अलावा क्विंटन डि काक का विकेट गंवाया।
लंच के बाद आमला सिर्फ एक रन और बनाकर 201 रन की पारी खेलने के बाद ब्राड की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके साथ ही डु प्लेसिस के साथ उनकी चौथे विकेट की 171 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ। आमला ने 477 गेंद की पारी में 27 चौके मारे। चार गेंद बाद डु प्लेसिस भी एंडरसन की गेंद पर गली में कैच दे बैठे। डु प्लेसिस ने 216 गेंद में 11 चौकों की मदद से 86 रन बनाए। क्विंटन डि काक भी सिर्फ पांच रन बनाने के बाद ब्राड की गेंद पर पवेलियन लौट गए। बावुमा और मौरिस ने इसके बाद पलटवार करते हुए सिर्फ 48 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों ने अंतिम सत्र में अपना पहला शतक और पहला अर्धशतक भी पूरा किया।
अपना चौथा टैस्ट दोहरा शतक जड़ने वाले आमला ने तीन जीवनदान का फायदा उठाया। मंगलवार को आमला जब 197 रन के निजी स्कोर पर थे तब आफ स्पिनर मोइन अली की गेंद को हवा में खेल गए लेकिन मिड आन पर खड़े जो रू ट गेंद के करीब नहीं पहुंच पाए। आमला ने इस गेंद पर दो रन लिए और अगली गेंद पर एक रन के साथ दोहरा शतक पूरा किया। इससे पहले आमला को सोमवार को 76 और 120 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था।