Haryana Coronavirus Highlights:राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को पांच नए मामले सामने आने से कोरोना पॉज़िटिव लोगों की संख्या बढ़कर 301 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि पांच नए मामलों में दो मामले सोनीपत में सामने आए हैं। इसके अलावा झज्जर, फरीदाबाद और अंबाला में एक-एक मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजधानी के पास स्थित सोनीपत में अब तक कोरोना वायरस के 22 मामले सामने आ चुके हैं।
इससे पहले हरियाणा के अंबाला में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ग्रामीणों को शक था कि बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। पुलिस ने बताया कि अंबाला छावनी से लगे चांदपुरा गांव के स्थानीय शमशान भूमि में सोमवार शाम को बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का शक था कि महिला की मौत कोविड-19 से हुई है और अंतिम संस्कार करने से इलाके में भी संक्रमण फैल सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आश्वस्त किया कि संक्रमण का कोई खतरा नहीं है और अंतिम संस्कार विरोध नहीं करने को कहा।पुलिस ने बताया कि महिला की मौत अंबाला छावनी स्थित सिविल अस्पताल में हुई थी और उसे सांस लेने में समस्या होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। अस्पतालों के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने एहतियातन महिला के नमूने के जांच के लिए रख लिया है।
Rajasthan Coronavirus LIVE Updates
पुलिस ने बताया कि जब महिला के रिश्तेदार शव को दाह संस्कार के लिए शमशान भूमि ले गए तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने अपनी उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया। अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरावल ने कहा कि करीब एक दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 मौतें हुईं। भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,974 हो गई है जिसमें 22010 सक्रिय मामले, 7027 ठीक / विस्थापित और 937 मौतें शामिल हैं।
सोमवार को हरियाणा के अंबाला में कोरोना वायरस संदिग्ध के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा हो गया। अंतिम संस्कार में शामिल हुए 200 से 400 लोगों की भीड़ ने पुलिस और डॉक्टरों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार को कोरोना संदिग्ध महिला की बीमारी मौत हो गई, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाना था। लॉकडाउन का उल्लंघन कर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच पुलिस का विरोध किया। इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा जिसके बाद भीड़ तो हटाया जा सका।
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमा बंद की गयी, आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी जाएगी, लेकिन आने वाले लोगों पर सख्त प्रतिबंध होंगे। मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर सीमाएं 15-20 दिनों तक बंद रहीं तो कोविड-19 के संबंध में हरियाणा अच्छी स्थिति में रहेगा।
रियाणा के अंबाला में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ग्रामीणों को शक था कि बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। पुलिस ने बताया कि अंबाला छावनी से लगे चांदपुरा गांव के स्थानीय शमशान भूमि में सोमवार शाम को बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का शक था कि महिला की मौत कोविड-19 से हुई है और अंतिम संस्कार करने से इलाके में भी संक्रमण फैल सकता है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर राज्य का बॉर्डर 15-20 दिन तक सील रहा तो राज्य में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सिर्फ जरूरी सर्विस वाले लोगों का ही प्रवेश होगा।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मंगलवार दोपहर तक 296 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 183 कोरोना के मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। वहीं, दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 3,108 हो गया है जबकि 54 मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के 877 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पत्रकारों को पास की जरूरत नहीं होगी, वे अपने आइडेंटिटी कार्ड का इस्तेमाल करते हुए फरीदाबाद और दिल्ली के बीच यात्रा के लिए कर सकेंगे। हालांकि, फरीदाबाद में रहने लेकिन दिल्ली में काम करने वालों को इजाजत नहीं दी जाएगी।
फरीदाबाद में बॉर्डर सील तो किया गया है लेकिन नोएडा की तरह वहां पहले से जारी पास को रद्द नहीं किया गया है। फरीदाबाद के डेप्युटी कमिश्नर यादव ने कहा कि हम फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर अनियंत्रित आवाजाही पर लगाम लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाओं के मूवमेंट की इजाजत है लेकिन जरूरी जांच-पड़ताल के बाद।
विज ने हरियाणा में रहने और दिल्ली में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को बताया था कोरोना कैरियर, जिसके बाद फरीदाबाद ने दिल्ली में काम करने वाले कर्मचारियों को 3 दिन की मोहलत दी है कि वे वहीं पर रहने-खाने का इंतजाम करें। इसके अलावा गुरुग्राम ने इस तरह का कोई आदेश तो नहीं दिया है लेकिन बॉर्डर चेक पोस्टों पर पहले से ज्यादा सख्ती, चौकसी कर दी है।
प्रदेश में अब कुल 213 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 44, फरीदाबाद में 37, गुरुग्राम में 36, पलवल 29, अम्बाला व पंचकूला में 10-10, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर में 3, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 213 हो जाता है।
एक महीने से बंद पड़े उद्योगों को फिर से गति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लॉकडाउन अवधि में बंद पड़े लगभग 12500 उद्योगों में से 450 कंपनियों में उत्पादन का कार्य शुरू करने के लिए जिला कमेटी द्वारा अनुमति दी गई है। इन कंपनियों में कार बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी मारूति सुजूकी, टू-व्हीलर बनाने वाली अग्रणी कंपनी हीरो मोटो काॅर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया शामिल है।
प्रदेश में अब कुल 213 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 44, फरीदाबाद में 37, गुरुग्राम में 36, पलवल 29, अम्बाला व पंचकूला में 10-10, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर में 3, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 213 हो जाता है।
कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत गेहूं लेकर किसानों को मंडियों में बुलाया जा रहा है। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अभी मंडी या खेतों में स्टॉक जो गेहूं भीगा है, वह एक दिन में सूख जाएगा। वहीं 1-2 दिन में कटाई भी फिर शुरू हो जाएगी। लेकिन अगर ज्यादा बारिश हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
किसानों और फसल को लेकर दुष्यंत कहते हैं, ‘पिछले एक महीने से मैं दफ्तर और फाइलों के काम में व्यस्त रहा लेकिन दो दिन से मैं मंडियों का दौरा कर रहा हूं। गेंहू की खरीद शुरू हो चुकी है। हमने राज्य में अनाज मंडियों की संख्या भी 477 से बढ़ाकर लगभग 1500 कर दी है। किसान भी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। हमने कहा है कि किसान के खेत से हर दाना खरीदा जाएगा।’
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ एवं प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू ने गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनियों और बीपीओ को दो से तीन महीने तक वर्क फ्रॉम होम अपनाने की सलाह दी है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में फिलहाल मामला काबू में है। हमने चार-पांच जिलों को कोरोना के मरीजों की संख्या देखते हुए रेड जोन घोषित कर दिया है। जैसे मेवात, फरीदाबाद, पलवल और पंचकूला। बाकी 9 जिले ऐसे भी हैं जहां कोविड-19 का एक भी केस नहीं है। हरियाणा में कोविड-19 का एक भी मरीज वेटिंलेटर पर नहीं है। रिकवरी रेट भी 70 फीसदी है।
बहादुरगढ़ से रोजाना आने-जाने वाले एक और कर्मी ने बताया कि दिल्ली आने-जाने पर पाबंदी के अलावा अगर कोई दिल्ली से लौटे तो उन्हें अलग तरह से देखते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे कोई संक्रमित ही आ गया हो।
हरियाणा में नए कर्मचारियों की भर्ती पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा भी बंद कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सोमवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण सरकार खर्चों में कटौती कर रही है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार अगले कुछ दिनों में राज्य में परिवहन सेवा शुरू करने के भी संकेत दिए हैं। कर्मचारियों को एलटीसी भी नहीं मिलेगा और डीए व इसके एरियर पर भी रोक लगा दी गई है।
सोनीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस दिल्ली से आने वालों को एंट्री देने में पूरी सख्ती दिखा रही है। लोग पुलिस के साथ बहसबाजी भी कर रहे हैं। कुछ लोग पास दिखाकर व कुछ बहाने बनाकर एंट्री भी कर रहे हैं। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 306 पहुंच गया है। अब सामने आ रहे ज्यादातर मामलों का दिल्ली कनेक्शन निकलकर आ रहा है। इस वजह से सरकार ने सख्ती कर दी है।
दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार को जवाब देते हुए कहा है कि हरियाणा का रवैया केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है और इससे हम स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा है कि हरियाणा को समझना चाहिए कि हम सब एक देश हैं। दिल्ली और हरियाणा दोनों भारत के हिस्से हैं। दिल्ली में कोरोना मामलों की अधिक संख्या उसकी खुद की वजह से नहीं है।
सोनीपत में 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। राज्य में संक्रमित इलाकों के मामले में दूसरे नंबर पर गुड़गांव है। गुड़गांव में 15 लोग संक्रमित हैं , वहीं नूंह में 13 लोग। जिलों की बात की जाये तो नूंह 57 मामलों के साथ राज्य का सबसे प्रभावित जिला है। वहीं गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 46, पलवल में 34, सोनीपत में 22 और पंचकुला में 18 मामले आए हैं
हरियाणा का झज्जर जिला अब तक कोरोना वायरस से मुक्त था लेकिन सेामवार को वहां भी इसने दस्तक दे दी। वहीं राज्य में पांच नए मामले सामने आने से इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि पांच नए मामलों में दो मामले सोनीपत में सामने आए हैं. इसके अलावा झज्जर, फरीदाबाद और अंबाला में एक-एक मामला सामने आया है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली को सब्जियां भेजने से मना कर दिया। सब्जियों की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश से आने वाली सब्जियों और फलों को भी अब वाया हरियाणा दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। हिमाचल की सब्जियां और फल सोनीपत में ही रोक दिए जाएंगे। इस बारे में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के सोनीपत कार्यालय ने अलग से आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा के अंबाला में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ग्रामीणों को शक था कि बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। पुलिस ने बताया कि अंबाला छावनी से लगे चांदपुरा गांव के स्थानीय शमशान भूमि में सोमवार शाम को बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का शक था कि महिला की मौत कोविड-19 से हुई है और अंतिम संस्कार करने से इलाके में भी संक्रमण फैल सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आश्वस्त किया कि संक्रमण का कोई खतरा नहीं है और अंतिम संस्कार विरोध नहीं करने को कहा। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत अंबाला छावनी स्थित सिविल अस्पताल में हुई थी और उसे सांस लेने में समस्या होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था।
डीसी गुरुग्राम अमित खत्री के मुताबिक, गुरुग्राम से लगते दिल्ली के बॉर्डर को सील नहीं किया गया है। वहीं, पुलिस आयुक्त मो. अकिल का कहना है कि गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर सिर्फ़ चेकिंग बढ़ाई गयी है, गैर-मान्यता प्राप्त मूवमेंट की अनुमति नहीं है।
दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद मंगलवार सुबह जमकर चेकिंग हुई। पुलिस वालों ने इस दौरान गाड़ियों में लोगों के पास और आईकार्ड चेक किए।