नई दिल्ली. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के घर पर मंगलवार शाम को कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी के घर पर बदमाशों ने स्टाफ को भी पीटा। यह घटना शाम 5:30 बजे की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने वाले चौधरी के परिचित थे। उन्होंने घर में मौजूद स्टाफ को पीटने के बाद घर से कुछ फाइलें और दस्तावेज चुरा लिए। पुलिस मौके पर जांच के लिए मौजूद है।
पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की खबरों के बीच उन पर निशाना साधा। चौधरी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली में हुए दंगों को लेकर ऐसा कर रहे हैं, तो अच्छा होगा कि वे इसकी जिम्मेदारी लेकर अपना पद ही छोड़ दें। अधीर रंजन ने आरोप लगाा था कि पीएम असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर कहा था कि आपको सोशल मीडिया नहीं, नफरत छोड़नी चाहिए।
