TMC के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी मेदिनीपुर के अपने गढ़ में किसी भी सीट से चुनाव लड़ें, उनकी 50 हजार से अधिक मतों से हार होगी। अधिकारी के पारिवारिक आवास ‘ शांतिकुंज’ से करीब पांच किलोमीटर दूर एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM ममता बनर्जी के भतीजे ने कहा, पूर्वी मेदिनीपुर जिला अधिकारी का गढ़ है, लेकिन यहां बीजेपी की हार होगी।

अभिषेक ने कहा, पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री चुनेगा। तृणमूल कांग्रेस 250 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। ममता बनर्जी के पिछले पांच साल में एक भी बार नंदीग्राम नहीं जाने के सवाल पर अभिषेक ने कहा, इस अवधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कितनी बार मेदिनीपुर आए? अभिषेक बनर्जी ने कहा, मोदी आगामी चुनाव की वजह से कल हल्दिया आ रहे हैं।

ध्यान रहे कि नरेंद्र मोदी पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में तेल एवं गैस क्षेत्र की अवसंचना की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए रविवार को आएंगे। तृणमूल सांसद ने कहा, इस साल का विधानसभा चुनाव पूर्वी मेदिनीपुर के लोगों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि CM ममता इस जिले से चुनाव लड़ेंगी। ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं।

सांसद ने कहा कि वह अगले दो महीने में 50 बार पूर्वी एवं पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में आएंगे ताकि सुनिश्चित हो सके कि बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाए। अभिषेक ने कहा कि सरकार बनाने के तीन महीने के बाद वह बीजेपी को राजनीतिक रूप से दीवालिया करने की जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने दावा किया जिन लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर मतांगिनी हाजरा, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और सुशील धारा की भूमि का अपमान किया है, उन्हें चुनाव में जनता से जवाब मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी का अनुकरण करते हुए उनके छोटे भाई एवं कांठी नगरपालिका के अध्यक्ष सौमेंदु तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनके पिता शिशिर अधिकारी व एक अन्य भाई दिव्येंदु TMC से सांसद हैं। शुभेंदु के अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने की आलोचना करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति के पैर छुए जिनकी रैली में विद्यासागर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कोलकाता में शाह की रैली के दौरान समाज सुधारक-शिक्षाविद और बंगाल की पहचान विद्यासागर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके लिए भाजपा और तृणमूल ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था। अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में सीबीआई और ईडी दो इंजन है।