भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया का आगाज अच्छा नहीं रहा लेकिन दिन समाप्त होते-होते चेतेश्वर पुजारा के शतक ने इसको शानदार जरूर बना दिया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई , दूसरे ओवर में केएल राहुल के आउट होने के बाद विकेटों के पतन का सिलसिला जारी हो गया जो लगातार जारी रहा लेकिन एक छोर पर पुजारा डटे रहे और अपने चट्टान से हौंसलों के साथ न केवल उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक जड़ा बल्कि एक खास रिकॉर्ड के साथ-साथ भारत को सम्मानजनक स्थिति में ले आए।
दरअसल 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का यह पहला दिन है और इस दिन पुजारा ने शतक जड़कर विदेशी धरती पर टेस्ट मुकाबलों में पहले दिन शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना स्थान बना लिया है। पुजारा के अलावा ये कारनामा मांजरेकर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, कप्तान कोहली और मुरली विजय कर चुके हैं। जिन्होंने विदेशी धरती पर टेस्ट मुकाबले के पहले दिन शतक जड़ा हो वहीं कोहली ने ये कारनामा दो बार किया है। अब इस लिस्ट में पु्जारा का भी नाम शामिल हो गया है जिन्होंने शानदार 123 रनों की पारी खेलकर भारत को मुश्किलों से बाहर निकाला।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में एक समय भारत का स्कोर 19 रन पर तीन विकेट था, वहीं एक समय लग रहा था कि भारत 150 का स्कोर भी नहीं कर पाएगा लेकिन पुजारा दीवार बनकर एक छोर पर खड़े गए हो गए थे और उन्होंने भारत को इस मुकाबले में वापसी दिलाई। हालांकि वो रन आउट का शिकार हो गए और उनके आउट होते ही पहले दिन का खेल भी समाप्त हो गया। भारत ने पहले दिन 9 विकेट खोकर 250 रन बना लिए हैं।