बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों का कानूनी विवाद चल रहा है, जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज सुनवाई की है। कोर्ट की तरफ से दोनों को 3 अप्रैल तक का समय दिया है, इन्हें कोर्ट में हाजिर होना होगा। इसके साथ ही नवाज के भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी को भी हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं।

इसी बीच आलिया का एक इंटरव्यू सामने आया है। ये इंटरव्यू उन्होंने ईटाइम्स को दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनसे संपर्क कर समझौता करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वह दोनों जल्द तलाक लेंगे और वह बच्चों की कस्टडी चाहती हैं और इसके लिए वह लड़ेंगी। जबकि नवाज ने बच्चों की कस्टडी के लिए अर्जी दी है, लेकिन बच्चे आलिया के साथ रहना चाहते हैं।

बता दें कि दोनों के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है। इसी बीच आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मैरिटल रेप के साथ-साथ बच्चों पर ध्यान न देने, घर से निकालने, खर्च न देने की बात कही थी। जिसके बाद नवाज ने एक पोस्ट लिखकर आरोपों को निराधार बताया था। कंगना रनौत भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में उतरी थीं।

अनुष्का शर्मा को भरना पड़ सकता है टैक्स
अनुष्का शर्मा को साल 2012 और 2016 में सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से टैक्स न जारी करने के लिए नोटिस मिला था। अब इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अनुष्का शर्मा को लेकर कहा है कि अगर वह अवॉर्ड फंक्शन या स्टेज पर परफॉर्म करती हैं,वह उस कॉपीराइट की पहली मालिक हैं। इसलिए इन सब से वह जो भी पैसा कमाती हैं, उन्हें इससे सेल्स टैक्स का भुगतान करना होगा, ये उनकी जिम्मेदारी होगी।

क्या है मामला?
दरअसल साल 2012 और 2016 में अनुष्का शर्मा को टैक्स जमा करने को लेकर नोटिस भेजा गया था। जिसे बाद में अनुष्का शर्मा ने चुनौती दी थी। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेल्स डिपार्टमेंट से जवाब मांगा था। अनुष्का ने इसपर याचिका दायर करते हुए सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट पर सवाल उठाए थे।