बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की पूर्व पत्नी आलिया ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद अभिनेता का अपनी पत्नी आलिया से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच चल रहे कोर्ट केस को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता है।
जहां आलिया ने एक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है तो वहीं अभिनेता ने हाल ही में आलिया और अपने भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी पर 100 करोड़ मानहानि का केस ठोका है। नवाजुद्दीन ने अपनी पूर्व पत्नी आलिया और भाई पर पैसे की हेरा-फेरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स वाइफ आलिया पर भी पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसी बीच खबर आई है कि अभिनेता अपनी पत्नी के साथ सुलह चाहते हैं।
आलिया से सुलह चाहते हैं नवाज
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज ने अपनी पत्नी से समझौता करने का मन बना लिया है। एक्ट के वकील ने आलिया के वकील को एक ‘सेटलमेंट ड्राफ्ट’ है। जिसमें कुछ शर्ते भी है कि आलिया और वह साथ में इस मामले पर बातचीत करेंगे। दोनों अपनी शादी और विवाद को लेकर बात करेंगे। इस सेटलमेंट ड्राफ्ट के बाद आलिया के वकील ने हैरानी जताई है।
वकील की ओर से जारी स्टेटमेंट में आलिया ने नवाज की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि 100 करोड़ के मानहानि केस के बाद अचानक इस सेटलमेंट की बात करना थोड़ा अजीब है। अगर नवाज चाहते हैं कि कोर्ट के बाद मामला सुलझ जाए, तो पहले एक्टर को मानहानि केस वापिस लेना होगा।
नवाजु्द्दीन के भाई ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं नवाज के भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर लंबा चौड़ा नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शम्सुद्दीन का आरोप है कि एक्टर ने तीन शादियां की हैं। जिसमें एक शादी लॉकडाउन के दौरान की गई थी। एक्टर पर भाभी के साथ दुर्व्यवहार और प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें लात मारने का भी आरोप है। इसी के साथ एक्टर के भाई ने दावा किया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वजह से करीब 9 फिल्ममेकर्स की फिल्में अटकी हुई हैं।