Delhi Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को हिंसा से प्रभावित उत्तर-पूर्व दिल्ली के इलाकों का दौरा करने निकले। उनके साथ लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी शामिल रहे। इसी पर तंज कसते हुए भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अच्छी बात है उन्हें यह दौरा करना चाहिए। आप 6 दिन पहले ही इटली से आए हैं। क्या आपने एयरपोर्ट पर स्क्रीन टेस्ट कराए हैं या नहीं। यह जो कोरोनावायरस बीमारी फैल रही है, उसे रोकने के लिए आपने प्रीकॉशन लिए या नहीं। या आप वहां और संक्रमण फैलाना चाहते हैं। देश में और भी ऐसे संक्रमण फैलते जाएं।
कांग्रेस ने पहले ही दिल्ली में संक्रमण फैलायाः बिधूड़ी
बिधूड़ी ने दिल्ली दंगों पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी दौरे पर जा रहे हैं तो ठीक है, लेकिन उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा, “पहले आपने संक्रमण फैलाया कि यह भारत की आत्मा पर वार है। लोगों को मिसगाइड किया। आपकी माताजी ने कहा कि इधर जाओ या उधर जाओ। लोगों को भड़काया। जिन्नाह वाली आजादी के नारे लगाने वालों का समर्थन किया। पहले दंगे करवाओगे। फिर मलहम लगाने जाओगे।”
दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा पर निशाना साध चुकी है कांग्रेसः इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली में हिसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी अलगाव, कट्टरता और अतिवाद को प्रर्दिशत करते हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिसा में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे ।
कांग्रेस नेता ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लाकर राष्ट्रीय राजधानी में अशांति पैदा करने के लिए केंद्र पर दोष मढ़ा और देश के लोगों से सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। तिवारी ने एक ट्वीट में कहा था कि देश में बवंडर मच रहा है। आइए भारत को बचाने के लिए हम सब एकजुट हो जाएं। एनपीआर-एनआरसी को ना कहें।”

