Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में बने हैं। दरअसल उन पर आरोप है कि वो मांस खाने के बाद मंदिर में दर्शन करने चले गए थे। इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सिद्धारमैया पर हमला बोला है। जिसके बाद सिद्धारमैया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपना बचाव किया है। उन्होंने कहा, वो कोडागु जिले की यात्रा पर थे जहां वो गेस्ट हाउस में रुके थे। वहीं पर उन्होंने दोपहर का भोजन किया उसके बाद वो शाम को एक पूजा में शामिल हो गए।

सिद्धारमैया ने बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए पूछा कि क्या भगवान ने यह निर्देश दिया है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? इसके बाद उन्होंने ये भी पूछा कि क्या एक दिन पहले मांस खाकर अगले दिन मंदिर जाना ठीक है? क्या ऐसा है कि रात में खाने के बाद सुबह जा सकते हैं? तो फिर दोपहर में खाने के बाद शाम को नहीं जाया जा सकता है? सिद्धारमैया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले हर उस जगह पर जहर उगलते हैं जहां लोग अच्छे से रहते हैं।

एक शख्स ने सिद्धारमैया के ऊपर अंडा फेंका

इस दौरान किसी शख्स ने सिद्धारमैया के ऊपर अंडा भी फेंक दिया था। इस पर उन्होंने अपने ऊपर अंडे फेंकने वाले शख्स पर भी हमला बोला। सिद्धारमैया ने कहा, ‘इस हमलावर को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वो हमलावर कांग्रेस का कार्यकर्ता होता तो फिर वो आरएसएस की शाखा की बैठक में क्यों जाता?’

अंडे फेंकने वाले शख्स को BJP MLA के साथ देखा गया

उन्होंने आगे बताया कि अंडे फेंकने वाले शख्स की तस्वीरें एक बीजेपी विधायक के साथ भी देखीं गई हैं। उन्होंने उस शख्स की तस्वीरें भी जारी कीं जिसमें वो आरोपी BJP-RSS का कार्यकर्ताओं के साथ है। वहीं एक अन्य तस्वीर में वो आरोपी कोडागु जिले के बीजेपी विधायक अपाचू रंजन के साथ देखा जा रहा है। इसके अलावा अंडा फेंकने वाले इस आरोपी ने एक तस्वीर में भगवा गमछा ओढ़ रखा है। जबकि एक अन्य तस्वीर में वो आरएसएस की वर्दी में है।

BJP ने किया दौरे का विरोध, Police ने 9 को गिरफ्तार किया

इसके पहले 18 अगस्त को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कोडागु जिले के दौरे पर गए थे, जहां पूर्व सीएम ने जिले में हुई भारी बारिश की वजह से हुए नुकसान का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी थी। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिद्धारमैया के दौरे का विरोध किया उनके काफिले को रोकने की कोशिश की और उन्हें काले झंडे भी दिखाए थे। इस दौरान एक शख्स ने उनकी कार पर अंडे भी फेंके थे। पुलिस ने 9 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।