मध्य प्रदेश के भोपाल से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि वह अपनी सैलरी को जरूरतमंद लोगों के लिए दान करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह अपना जीवन अबतक भिक्षाटन के सहारे जी रहीं थीं आगे भी ऐसे ही जिएंगी।

मंगलवार (28 मई 2019) को गाजियाबाद के एएलटी केंद्र में आयोजित वीर सावरकर की जयंती के मौके पर बीजेपी सांसद ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा ‘मैं सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी का एक पैसा भी अपने ऊपर खर्च नहीं करूंगी। मैं इसे देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित करूंगी। मैं अपना जीवनयापन अबतक भिक्षाटन से जी रही हूं और आगे भी मुझे जो वस्त्र और खाना-पीना भिक्षाटन में मिलेगा उसी से गुजारा करूंगी।’

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचा साध्वी ने स्कूलों में सैन्य प्रशिक्षण और जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर भी उन्होंने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जहां भी सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को समर्थन देने की जरूरत होगी मैं वहां समर्थन दूंगी। इसके अलावा जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा संविधान में मौजूद नियम कानून के तहत ही सुलझाया जाना चाहिए।’

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त दी है। उन्होंने दिग्विजय को 3,64,822 वोटों से शिकस्त दी है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई विवादित बयान भी दिए जिससे वह चर्चा के केंद्र में भी रहीं।

साध्वी हिंदू छवि वाली नेता के रूप में पार्टी में अपने पैर जमा रही हैं। साध्वी 2008 मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी हैं और फिलहान जमानत पर बाहर हैं। बीजेपी द्वारा उनका उम्मीदवार बनाए जाने पर भी काफी विवाद हुआ था।