बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग में इंटेक्स मोबाइल्स और संजीव गोयनका के न्यू राइजिंग की दो टीमें शामिल करने के बाद अगले दो साल में लगभग 332 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के प्रमुख निरंजन शाह ने राजकोट के आईपीएल में शामिल होने पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा,‘‘मुझे खुशी है कि राजकोट अब आईपीएल टीम होगी।’’ उन्होंने बताया कि बीसीसीआई को कैसे इससे 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होगी। उन्होंने कहा,‘‘इन दोनों टीमों ने कहा है कि उन्हें हर साल फ्रेंचाइजी के लिये बने 70 करोड़ के केंद्रीय राजस्व पूल में से कुछ नहीं चाहिये बल्कि वे बोर्ड को 16 और 10 करोड़ रुपये सालाना देने को तैयार हैं यानी एक साल में 166 करोड़ और दो साल में यह 332 करोड़ रुपये हो जायेंगे।’’

इंटेक्स मोबाइल्स के निदेशक केशव बंसल ने कहा,‘‘इंटेक्स मोबाइल्स दिल्ली के बाहर स्थित है लेकिन राजकोट में हमारा मजबूत बेस है। वहां इंटेक्स बाजार में सबसे आगे है। यह हालांकि व्यवसाय नहीं बल्कि खेल के लिये जुनून है जिसकी वजह से मैने बोली लगाई।’’

यह पूछने पर कि क्या वह दो साल के बाद भी लीग में बने रहना चाहेंगे, उन्होंने कहा,‘‘यह फैसला बीसीसीआई को लेना है। हमें तो खुशी होगी अगर लीग में 10 टीमें खेलें।’’