बांग्लादेश पुलिस ने एक हिंदू दर्जी की हत्या के मामले में तीन लोगों को रविवार (1 अप्रैल) को हिरासत में लिया है। इनमें से एक व्यक्ति चरमपंथी जमात-ए-इस्लामी का सदस्य है और एक विपक्षी बीएनपी का कार्यकर्ता है। इस हिंदू दर्जी को धारदार हथियारों से लैस ISIS के आतंकियों ने मार डाला था। तंगाइल जिले के निवासी निखिल चंद्र जौरदर की शनिवार (30 अप्रैल) को तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी। हमलावरों ने उसके मकान में घुसकर उसका गला रेत दिया था।

तंगाइल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा, “तीनों लोगों को कल हुई निखिल चंद्र जौरदर की हत्या के मामले की जांच के तहत पूछताछ के लिए आज हिरासत में लिया गया है।” हत्या के कुछ घंटे बाद, अमेरिका के निजी खुफिया समूह एसआईटीई ने एक बयान पोस्ट करके कहा कि इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Read Also: बांग्लादेश में हिंदू टेलर की हत्या, पैगम्बर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का था आरोपी