पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की उपस्थिति में गुरुवार को लाहौर में राष्ट्रीय टीम के अनुकूलन शिविर में भाग लेने से इनकार कर दिया और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दोनों को मनाने में लगा हुआ है। अजहर अली ने जियो न्यूज चैनल से कहा कि वे उस शिविर में भाग नहीं लेना चाहते जिसमें आमिर शामिल हंै जिस पर स्पॉट फिक्सिंग के लिये प्रतिबंध लगा था। उन्होंने कहा कि लेकिन हम केवल पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान के साथ इस मसले पर विचार करना चाहते हैं। इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों के मुताबिक हफीज और अजहर सुबह के सत्र में शिविर में आये लेकिन दूसरे सत्र में वापस नहीं लौटे।
एक सूत्र ने कहा कि मुख्य कोच वकार यूनुस सहित टीम प्रबंधन को संदेश भेज दिया गया है कि ये दोनों आमिर के साथ अभ्यास करने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं और इसलिए वापसी नहीं करेंगे। पीसीबी ने एक दिन पहले ही आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी का विरोध कर रहे पूर्व खिलाड़ियों, आलोचकों और कमेंटेटरों से इस दागी तेज गेंदबाज को माफ करने की अपील की थी। आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावनाओं को तब बल मिला जब उन्हें राष्ट्रीय अनुकूलन शिविर के लिए चुना गया और इसके अलावा वे पाकिस्तान सुपर लीग में भी जगह बनाने में सफल रहे।
पीसीबी मीडिया मैनेजर आगा अकबर ने कहा कि हफीज और अजहर ने सुबह शिविर में हिस्सा लिया लेकिन वे बाद में नहीं लौटे। हफीज ने इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव वाइकिंग्स की पेशकश ठुकरा दी थी क्योंकि इस फ्रेंचाइजी ने पहले ही आमिर के साथ अनुबंध कर दिया था। इस पूर्व कप्तान ने कहा था कि वे पाकिस्तान की छवि बिगाड़ने वाले खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रू म में नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा था- मैं किसी भी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेल सकता हूं जिसने पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब की है और देश का नाम बदनाम किया हो। पूर्व पाकिस्तानी टैस्ट कप्तान रमीज राजा और राशिद लतीफ और पूर्व टैस्ट सलामी बल्लेबाज और मुख्य कोच मोहसिन खान ने भी आमिर व स्पॉट फिक्सिंग में सजा भुगत चुके दो अन्य खिलाड़ियों सलमान बट और मोहम्मद आसिफ की वापसी का विरोध किया है। पाकिस्तान सुपर लीग के एंबेसडर राजा ने कहा कि अगर उनके पास इस मामले में फैसला लेने का अधिकार होता तो वे आमिर को कभी खेलने की अनुमति नहीं देते।
दूसरी तरफ, पीसीबी ने कहा है कि मोहम्मद आमिर राष्ट्रीय टीम में चयन के पात्र हैं लेकिन यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे उसे चुने या नहीं। पीसीबी ने बयान जारी करके बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर की राष्ट्रीय टीम में संभावित वापसी का रास्ता साफ करने का प्रयास किया। बयान में कहा गया है कि छह महीने के प्रोबेशन के बाद आमिर सफलता के साथ घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के तहत आमिर को फिटनेस शिविर में बुलाया गया जिससे वे राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ घुल मिल पाएं। उनका राष्ट्रीय टीम में चयन, जिसके लिए वे योग्य हैं, चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा।