एशिया कप टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांच में चार भारतीय गेंदबाजों की इकॉनॉमी रेट एकसमान रही। संभवत: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ। अगर रवीन्द्र जडेजा ने आखिरी ओवर में दो वाइड गेंदें न डाली होती तो सभी पांचों गेंदबाज की इकॉनॉमी एक जैसी ही होती। मैच के दौरान आशीष नेहरा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने चार-चार ओवर डाले। इनमें सभी ने 23-23 रन खर्च किए।
नेहरा ने मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं बुमराह, अश्विन और पंड्या को एक-एक विकेट मिला। वहीं रवीन्द्र जडेजा ने चार ओवर में 25 रन खर्च किए। उन्हें कोर्इ विकेट नहीं मिला। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट पर 121 रन पर ही रोक दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 83 रन की धमाकेदार पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए।
