Dumka Murder Case: झारखंड के दुमका में नाबालिग की हत्या को लेकर भाजपा लगातार हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ हमलावर है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा सहित बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मृतका के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से मिलने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री कहां हैं? भाजपा नेता ने कहा कि बच्ची के तड़पने के बीच सरकार पिकनिक मना रही थी।

मीडिया से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि बच्ची की हालत मरने जैसी नहीं थी, बच्ची तड़प रही थी लेकिन झारखंड सरकार पिकनिक मना रही थी। नाबालिग की हत्या पर भड़के भाजपा नेता ने पूछा कि जब नदीम अंसारी को बचाने के लिए सरकार का हेलिकॉप्टर गया तो इस बच्ची के लिए सरकार ने गंभीरता क्यों नहीं दिखाई।

भाजपा नेता ने कहा, “किसी भी हालत में वह मरने वाली नहीं थी, उसका वीडियो पूरे देश ने देखा है, वह बोल रही थी, बात कर रही थी। अगर सरकार गंभीर होती तो ठीक हो सकती थी और बच सकती थी। एक बच्ची तड़प-तड़पकर बोल रही है कि मैं मर जाऊंगी और आप उसे मरने दे रहे हो। आपने हेलिकॉप्टर क्यों नहीं भेजा, उसको लिए दुनिया के किसी भी कोने में लेकर जाते आप।”

नाबालिग हत्या के बाद लोगों में गुस्सा

कपिल मिश्रा ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा, “ये मुख्यमंत्री और उनके भाई का धर्म बनता है कि इस परिवार के दरवाजे पर आएं लेकिन वह यहां नहीं आ रहे हैं। पूरी दुनिया के लोग आज सांत्वना दे रहे हैं, संदेश भेज रहे हैं लेकिन सरकार गायब है। ये पीड़ा की बात है। ये झारखंड में पहली बार नहीं हो रहा है। ऐसा झारखंड में एक बार नहीं, बार-बार देखने को मिल रही हैं। बता दें कि दुमका में एकतरफा प्यार पर जवाब नहीं देने पर 23 अगस्त को एक आरोपी शाहरुख ने पीड़िता को आग लगा दी थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हत्याकांड के विरोध में कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है।