अनंतनाग आतंकवादी हमले में शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान (40) के श्रद्धांजलि समारोह में एक पुलिस अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हसीब मुगल शहीद के चार वर्षीय बेटे उबहान को गोद में लेकर रोते नजर आ रहे हैं।
हमले के बाद बुरी तरह से घायल हुए अरशद खान को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए लाया गया था लेकिन वह रविवार को दुनिया को अलविदा कह गए। ‘फादर्स डे’ के मौके पर ही उबहान के पिता उन्हें अलविदा कह गए। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित केपी रोड में एक आतंकवादी ने हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे जबकि एक आतंकवादी भी मारा गया था।
अरशद खान अनंतनाग के सदर पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के पद पर तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी दो बेटों, माता-पिता और एक छोटा भाई है। वह श्रीनगर के करण नगर के रहने वाले थे और 2002 में जम्मू-कश्मीर पुलिस में भर्ती हुए थे।
वायरल हो रही तस्वीर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी राजेंद्र कुमार ने भी पुलिस अधिकारी की तारीफ की है। उन्होंने कहा ‘अरशद खान के श्रद्धांजलि समारोह में एसएसपी हसीब मुगल की तस्वीर दिल को झकझोर देने वाली है जो कि आतंकवाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस के बलिदान के दर्शाती है।’
जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्य पाल मलिक ने भी अरशद खान के प्रति शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अरशद का शहीद होना पुलिस विभाग के लिए बड़ा नुकसान है। देश की सुरक्षा के लिए एक बहादुर शख्स ने अपनी जान दांव पर लगा दी। गवर्नर ने राज्य में शांति व्यवस्था स्थापित करने का आग्रह भी किया और शहीद हुए अन्य जवान के पीड़ितों परिवारों के लिए सहानुभूति व्यक्त की।