पंजाब के लुधियाना में अकाली दल नेता की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई की वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। इसमें दिख रहा है कि किसी बात पर अकाली दल नेता की एक व्यक्ति से झड़प हो गई। बाद में कुछ लोग भागते हुए आते हैं और अकाली नेता को गिराकर डंडों से पिटाई करने लग जाते हैं। मारपीट के बाद वे आरोपी चले जाते हैं। वहीं एक व्यक्ति अपने घर से वारदात होते हुए देखता है लेकिन बचाने को बाहर नहीं आता है। घटना रविवार (आठ मई) की है।
WATCH: Attack on Akali Dal leader in Ludhiana (Punjab) caught on camera (08/05/2016)https://t.co/phIoSBpR8M
— ANI (@ANI_news) May 9, 2016