आम आदमी पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ किए जा रहे कथित फर्जी मुकदमों और गिरफ्तारियों के खिलाफ जल्द ही हाई कोर्ट का रुख करेगी। आप नेता ने राजेंद्र गौतम ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लागू है और केंद्र सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले स्वरों को मुखर होने के पहले ही दबा देना चाहती है।
सोमवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आप विधायक राजेंद्र गौतम ने कहा, ‘हम हाई कोर्ट को बताएंगे कि किस तरह से जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फर्जी केस बनाए जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से जिस तरह से मोदी जी की पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को झूठे और फर्जी मुकदमों में गिरफ्तार किया है वो पूरी तरह से एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत ही किया गया है। गौतम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पास हर दिन सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, ऐसे में उन पर आरोप लगाना आसान है।
उन्होंने पूछा कि दिल्ली पुलिस जिस मुस्तैदी से इन मामलों में तफ्तीश कर रही है उतनी मुस्तैदी अपराध और दुष्कर्म के मामलों में क्यों नहीं दिखाई जाती? आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा कि आप विधायकों को एक ‘साजिश’ के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है। उनकी पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ गढेÞ गए झूठे मामलों के संकलन के साथ दिल्ली हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करेगी। पांडे ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लागू है और लोकतंत्र खतरे में है।
विधायकों की गिरफ्तारी के पीछे केंद्र की मोदी सरकार की साजिश करार देते हुए आप नेता ने कहा, ‘विधायकों की गिरफ्तारी दर 1 विधायक प्रति माह है, 55-56 और बचे हैं वह अपनी कोशिश जारी रखें, हो सके तो पंजाब, गुजरात, गोवा की पुलिस भी बुला लें, लेकिन इससे दिल्ली के मंत्री, नेता विधायक कोई नहीं डरने वाला, बल्कि हमारा संकल्प और मजबूत होगा, संघर्ष और तेज होगा।’ आप नेता ने कहा कि महिला सुरक्षा पर नाकाम दिल्ली पुलिस, प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह जवाब दें। दिलीप पांडे ने कहा कि जिसकी जवाबदेही बनती है उनसे सवाल नहीं पूछे गए तो कल किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था।
एक महिला ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने कार से उनको कुचलने की कोशिश की। उधर, महरौली के विधायक नरेश यादव को कथित मलेरकोटला बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आप पिछले साल फरवरी में दिल्ली में दूसरी बार सत्ता में आयी थी तब से उसके 11 विधायकों को विभिन्न मामलों में दिल्ली पुलिस और उसके पंजाब समकक्ष गिरफ्तार कर चुकी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए पांडेय ने कहा कि आप विधायकों की गिरफ्तारी भाजपा का ‘राजनीतिक दिवालियापन’ और ‘बुजदिली’ दिखाता है। उन्होंने दावा किया कि जब से पार्टी सत्ता में आयी है तब से हर महीने औसतन एक विधायक की गिरफ्तारी हुई है। अपने दो विधायकों की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि आप सरकार और भाजपा शासित केंद्र ‘कौरव’ और ‘पांडव’ की तरह पवित्र युद्ध में उलझी हुई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली का विकास रोकने की चुनौती भी दी थी। सीमापुरी से आप के विधायक राजेंद्र गौतम ने कहा कि उनके पार्टी विधायकों के खिलाफ लगाये आरोपों की प्रवृत्ति एक जैसी है। शिकायत दर्ज कराने से लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने तक अलग-अलग बयान दिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘दिल्ली सरकार और उसके विधायकों की आवाज कुचलने की साजिश है।’

