मध्यप्रदेश में मुस्लिम से खाना भेजने पर ऑर्डर कैंसल करने की घटना के बाद से डिलीवरी बॉय फैयाज काफी आहत है। फैयाज का कहना है, ‘हां, दुख तो हुआ है। अब क्या बोलेंगे सर, अब लोग जैसा बोलेंगे… सही है पर क्या कर सकते हैं, हम गरीब लोग हैं, सहना पड़ेगा।’
घटना के बारे में फैयाज ने कहा, ‘मैंने ऑर्डर बुक करने वाले उस व्यक्ति को उसका घर का पता जानने के लिए फोन किया। लेकिन उसने बताया कि उसने ऑर्डर कैंसल कर दिया है।’ मालूम हो कि जबलपुर में रहने वाले अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाने का ऑर्डर दिया था। अमित को जब पता चला कि उसके खाने पहुंचाने वाला डिलवरी बॉय मुसलमान है तो उसने कंपनी से दूसरा डिलीवरी बॉय भेजने को कहा।
मंगलवार रात अमित शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी मैंने एक ऑर्डर कैंसल किया है। उन्होंने मेरा खाना एक गैर-हिंदू शख्स के हाथ भेजा था। वह न तो इसे बदल सकते हैं और ना ही इसे वापिस कर सकते हैं।’ अमित ने लिखा कि मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने को मजबूर नहीं कर सकते हैं। मुझे पैसा वापस चाहिए, ऑर्डर कैंसल करो।
इसके बाद कंपनी ने जवाब में लिखा, ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद ही एक धर्म है।’ साथ ही कंपनी ने दूसरा डिलीवरी बॉय भेजने से इनकार कर दिया। कंपनी के इस जवाब की सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब तारीफ की। जोमैटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने ट्वीट किया, ‘हमें भारत के विचार और अपने शानदार कस्टमर्स की विविधता पर गौरव है। अपने कुछ मूल्यों के कारण अगर कारोबार को कुछ नुकसान होता है तो हमें मलाल नहीं है।’
जोमैटो की इस प्रतिक्रिया के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘सम्मान, मैं आपका एप पसंद करता हूं। अपनी कंपनी को पसंद करने की एक वजह के लिए आपका धन्यवाद।’ पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने ट्वीट में लिखा, ‘सैल्यूट दीपेंद्र गोयल। आप भारत का वास्तविक चेहरा हो। आप पर गर्व है।’
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी जोमैटो की तारीफ की। चिदंबरम ने ट्ववीट में लिखा, ‘मैंने अभी तक खाना ऑर्डर नहीं किया है लेकिन अब सोचता हूं कि जोमैटो से ही खाना ऑर्डर करूंगा।’