Zeeshan Siddique, Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार गुट की पार्टी एनीसीपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे को भी चुनावी मैदान में उतारा है। बाबा सिद्दीकी की हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने गोलाीबारी कर उनकी हत्या कर दी थी। इस केस की जांच फिलहाल मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच कर रही है।

बता दें कि जीशान सिद्दीकी एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हुए। उन्हें कांग्रेस ने अगस्त में निष्कासित कर दिया था। जीशान के शामिल होने के बाद एनसीपी ने उन्हें टिकट दिया है। जीशान 2019 में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे।

यहां पढ़िए आज की ताजा खबरें

Zeeshan Siddique को किस सीट से मिला टिकट?

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी कांग्रेस के टिकट पर बांद्रा सीट से जीते थे। ऐसे में एनसीपी (अजित पवार) ने भी उन्हें बांद्रा ईस्ट सीट से ही दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि जीशान सिद्दीकी मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं, बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। उन्होंने पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को टिकट देने के लिए आभार जताया था।

‘कांग्रेस ने मुझे महत्व नहीं दिया…’, NCP में शामिल होने के बाद बोले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान

Zeeshan Siddique बोले – बांद्रा ईस्ट से जरूर जीतूंगा चुनाव

एनसीपी (अजित पवार) से टिकट फाइनल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मुझे बांद्रा ईस्ट से निकट मिला है और मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं इस साल फिर से बाद्रा ईस्ट सीट से जरूर चुनाव जीतूंगा।

Zeeshan Siddique की सीट पर पिछले चुनाव में क्या था नतीजा?

जीशान सिद्दीकी पिछले चुनाव यानी 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भी बांद्रा ईस्ट से चुनावी मैदान में थे। उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के टिकट प शिवसेना के प्रत्याशी प्रिंस विश्वनाथ पांडुरंग महादेश्वर को हराया था। जीशान सिद्दीकी ने यहां 38,337 वोट मिले थे। वहीं शिवसेना प्रत्याशी 32,547 वोट मिले थे।

प्रत्याशीपार्टीवोट
जीशान सिद्दीकीकांग्रेस38,337
प्रिंस विश्वनाथ पांडुरंग महादेश्वरशिवसेना32,547
तृप्ति प्रकाश सावंतनिर्दलीय24071

ऐसे में अब यह देखना होगा कि जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस से हटने के बाद क्या एनसीपी से उतरकर जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं।

E