ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में युवराज सिंह को बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिलने पर उनकी मंगेतर हेजल कीच ने सवाल उठाया है। उन्‍होंने टि्वटर पर सवाल पूछा कि आखिर टीम में होने के बाद भी उन्‍हें बैटिंग करने का मौका क्‍यों नहीं दिया जा रहा है? हेजल के ट्वीट्स को लेकर क्रिकेट फैंस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कोई कह रहा है कि उन्‍हें क्रिकेट की जानकारी नहीं है तो किसी ने उन्‍हें युवराज के पिता योगराज सिंह की तरह बर्ताव न करने की सलाह दे डाली। विवाद बढ़ता देख हेजल ने कुछ ट्वीट डिलीट कर दिए। हालांकि, कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया।

Read ALSO: युवराज की मां बोलीं- आखिरकार मेरे बेटे को मिल गई मनपसंद लड़की