सरकारी नौकरियों में पिछले आठ सालों के दौरान प्राप्त आवेदनों में से 1 प्रतिशत से भी कम अभ्यर्थियों का चयन किया गया। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी कि 2014 से 2022 तक प्राप्त 22.5 करोड़ आवेदनों में से महज 7.22 लाख यानी 0.33 प्रतिशत अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की गई। इस मुद्दे पर न्यूज़ 18 पर टीवी डिबेट के दौरान एक युवक ने BJP प्रवक्ता से कहा कि ये सच है कि आप नौकरी देने में असमर्थ रहे।
युवक ने भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से कहा, “आप मुफ्त की रेवड़ी की बात करते हैं लेकिन जब आप चुनाव के दौरान वोट मांगने के लिए जनता के बीच जाते हैं तो आप अपने मैनिफेस्टो में देख लिया कीजिए कहीं उसमें वो बातें तो नहीं हैं जो देश को श्रीलंका बना देंगी।” युवक ने प्रेम शुक्ला से आगे कहा, “आप उसी वक्त देखा करिए कि आपने जनता से कौन-कौन से वादे किए हैं। आप उस नौजवान को नौकरी का झांसा देते हैं, लेकिन ये सच बात है कि आप नौकरी देने में असमर्थ रहे हैं।”
देश को श्रीलंका की तरफ झोंक रहे: युवक ने कहा, “आप शिक्षा देने में असमर्थ रहे हैं। आप सुरक्षा देने में असमर्थ रहे हैं, इस बात को स्वीकार कर लीजिए शुक्ला जी।” उसने आगे कहा, “आप जब भी जनता के बीच जाएं अपना मैनिफेस्टो देखा करिए कि आप टैबलेट, लैपटाप, स्कूटी, सुरक्षा जो कुछ भी मुफ्त में देते हैं उस वक्त आपको रेवड़ी याद नहीं आती? सच्चाई ये है कि आप देश को श्रीलंका की तरफ झोंक रहे हैं।”
वहीं, इस दौरान पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने कहा कि कभी भी मुद्दों पर बात ना करना और देश को भटकाना इसकी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बहस अर्पिता मुखर्जी और ईडी से शुरू हुई थी लेकिन लोगों ने भटकाकर इसे नीरव मोदी और विजय माल्या पर पहुंचा दिया। ये लोग कोई भी ढंग की बात सुन नहीं पाते।
गौरतलब है कि केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार (27 जुलाई) को लोकसभा में दिए एक लिखित जवाब में बताया था कि 2014-15 से 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 7 लाख 22 हजार 311 लोगों को भर्ती करने की सिफारिश की गई। इनमें से 38,850 लोग 2021-22 के दौरान भर्ती किए गए, जबकि इस दौरान नौकरी के लिए आवेदन देने वालों की तादाद 1 करोड़ 86 लाख से ज्यादा थी। जितेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि पिछले आठ सालों के दौरान केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए कुल मिलाकर 22 करोड़ 5 लाख 99 हजार 238 आवेदन प्राप्त हुए।