भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसका इस्तेमाल आज के समय में हर जगह किया जा रहा है। आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक से लेकर हर जरुरी सकरारी योजनाओं में उपयोग किया जा सकता है। UIDAI की ओर से जारी किए जाने वाले आधार कार्ड में सुधार के लिए कई सुविधाएं दी जाती है। वहीं अगर नाम और पता में कोई गलती हो जाती तो आसानी से घर से ही ऑनलाइन माध्यम से ठीक किया जा सकता है। साथ ही फोटो को भी चेंज करने की सुविधा उपलब्ध है।
आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए कई दस्तावेजों की जरुरत होती है। आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार आधार कार्ड के नाम में बदलाव के लिए आप 32 तरह के सपोर्ट दस्तावेजों की मदद ले सकते हैं। आजकल के समय में बढ़ती आधार की जरूरतों को देखते हुए इस अपडेट रखना बहुत जरूरी है। कई बार आधार बनवाते समय नाम में गलती हो जाती है।
ऐसे में आपके कई कामों में परेशानी हो सकती है, लेकिन, आधार द्वारा जारी करने वाली UIDAI ने आधार में नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ऐड्रेस, ईमेल आईडी बदलाव करने का प्रावधान किया हुआ है। आइए जानते हैं इस कोन से ये 32 दस्तावेज हैं, जिसकी मदद ले सकते हैं।
इन दस्तावेजों की ले सकते हैं मदद
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- राशन/ पीडीएस फोटो कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- सरकारी फोटो आईडी कार्ड/ नौकरी फोटो पहचान पत्र, जो पीएसयू द्वारा जारी किया गया हो।
- NREGS नौकरी कार्ड
- मान्यता प्राप्त स्कूल से जारी किया गया फोटा आईडी कार्ड
- आर्म लाइसेंस
- फोटो बैंक एटीएम कार्ड
- फोटो क्रेडिट कार्ड
- पेंशनर फोटो कार्ड
- फ्रीडम फाइटर फोटो कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- CGHS/ ECHS फोटो कार्ड
- पोस्ट डिपॉर्टमेंट की ओर से जारी किया जाने वाला कार्ड
- तहसील या किसी सरकारी संस्था से जारी किया गया सर्टिफिकेट
- विकलांगता आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों द्वारा जारी/
प्रशासनों - सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड। का
राजस्थान Rajasthan - अधीक्षक/वार्डन/मैट्रन/प्रमुख से प्रमाण पत्र
मान्यता प्राप्त आश्रय गृहों या अनाथालयों की संस्था के
नामांकन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर आदि।
अपडेट करें - सांसद द्वारा जारी फोटो वाले पहचान पत्र या
यूआईडीएआई मानक पर विधायक या एमएलसी या नगर पार्षद
नामांकन/अद्यतन के लिए प्रमाणपत्र प्रारूप - गांव द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र
पंचायत प्रधान या मुखिया या उसके समकक्ष प्राधिकारी
(ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर
नामांकन / अद्यतन - नाम परिवर्तन के लिए राजपत्र अधिसूचना
- विवाह प्रमाण पत्र फोटो के साथ
- आरएसबीवाई कार्ड
- एसएसएलसी पुस्तक जिसमें उम्मीदवारों की तस्वीर हो
- फोटो के साथ एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण
प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और फोटो शामिल हैं - स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी किए गए स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण
नाम और फोटो युक्त - बैंक पास बुक जिसमें नाम और फोटो हो
- जारी किया गया नाम और फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र
मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित
यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर संस्थान के लिए
नामांकन / अद्यतन। - EPFO द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र, जिसमें नाम, जन्मतिथि व फोटो, एड्रेस पूरी जानकारी दी गई हो।