उत्तर प्रदेश सरकार अक्सर कानून व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में रहती है। पिछले कुछ सालों में यूपी से मॉब लिंचिंग की कई घटनाए सामने आई है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है। कानपुर देहात के अकबरपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को लात-घूसों और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो को वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान ने ट्वीट किया है। कमाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “पीटने वाला: “कौन कास्ट हो? पिटने वाला: चमार हैं। फिर डंडों की बौछार बढ़ जाती है।उसे लात, घूसों,डंडों से बेरहमी से पीटा। जिस्म के नाज़ुक हिस्सों में डंडे घुसेड़े।कानपुर देहात में मामला प्रेम प्रसंग का बताते हैं।पुलिस ने एफ़ आई आर कर एक को पकड़ लिया है। दो की तलाश है।”
वीडियो में दबंग एक दलित युवक से उसकी जाति पूछते नजर आ रहे हैं। दलित युवक ने जैसी ही अपनी जाति बताई, आरोपी युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपियों ने पीड़ित को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।
पीटने वाला: “कौन कास्ट हो?”
पिटने वाला: “चमार हैं.”फिर डंडों की बौछार बढ़ जाती है।उसे लात, घूसों,डंडों से बेरहमी से पीटा। जिस्म के नाज़ुक हिस्सों में डंडे घुसेड़े।कानपुर देहात में मामला प्रेम प्रसंग का बताते हैं।पुलिस ने एफ़ आई आर कर एक को पकड़ लिया है।दो की तलाश है। pic.twitter.com/BAU4QN2IiZ
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) July 10, 2021
पीड़ित के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडों से हमला किया गया, घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित दलित मजदूर बताया जा रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपी दलित युवक से उसकी जाति पूछने के बाद उसपर हमलावर हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस लड़के को थाने ले गई, लेकिन किसी पक्ष के तहरीर न देने से उसे छोड़ दिया गया। शुक्रवार को पिटाई का वीडयो वायरल होने पर सक्रिय हुई पुलिस ने लड़के के परिजनों को बुलाकर मारपीट व एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की पिटाई की गई है। युवक महिला से मिलने दूसरे गांव आया था। जहां उसे बेरहमी से मारा गया। कानपुर देहात के एडिशनल एस पी घनश्याम चौरसिया ने एनडीटीवी को बताया कि “वायरल वीडियो की जानकारी होते ही इस मामले में फौरन मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। डियो में युवक को पीटते दिखने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में दो और लोग उसको पीटते हुए दिख रहे हैं। उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीमें बना दी गई हैं। “