यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार लाने और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को और चुस्त बनाने को ध्यान में रखकर प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने पर सरकार विचार कर रही है। शुरुआत में यह व्यवस्था राजधानी लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में शुरू की जानी है।
पहले चरण में लखनऊ और नोएडा में लागू होगी :यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बताया कि “सरकार लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर सिस्टम लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।” गौरतलब है कि लखनऊ और नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया गया था। शासन ने गुरुवार को लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद स्थानान्तरित कर दिया था, जबकि नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया गया है।
Hindi News Today, 11 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आईजी स्तर के अफसर होंगे तैनात : अगर इन दोनों जिलों में पुलिस आयुक्तों की तैनाती होती है तो पुलिस महानिरीक्षक के स्तर के अधिकारी तैनात किए जाएंगे और उनके अधिकार काफी बढ़ जाएंगे और उनके पास मजिस्ट्रेट की शक्ति भी होगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देश के 71 बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू है और इनमें से कोई भी शहर यूपी में नहीं है।
पुलिस सुधार आयोग ने भी की थी सिफारिश : यूपी में पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर काफी समय से मांग की जा रही थी। इसको लेकर पुलिस सुधार आयोग ने भी सुझाव दिया था। हालांकि उस पर आगे काम नहीं बढ़ सका था। अब प्रदेश सरकार इस पर गंभीरता से लागू करने पर विचार कर रही है। अगर यह लागू होता है तो यह यूपी में पहली बार होगा।