छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। भाजपा ने अपने कई स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में उतारे हुए हैं। इन स्टार प्रचारकों में एक नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। हालांकि छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ कुछ ऐसा कह गए, जिसे परोक्ष रुप से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाने के रुप में देखा जा रहा है। दरअसल योगी आदित्यनाथ ने रैली में अपने संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के धर्मांतरण के लिए ‘इटली से आयातित’ सौदागरों को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी इटैलियन मूल की हैं, यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘इटली से आयातित सौदागर’ के बयान को सोनिया गांधी से जोड़कर देखा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए रमन सिंह सरकार के समर्थन में योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए हैं। जशपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इटली से आयातित सौदागर राज्य में देश-विरोधी गतिविधियां जैसे आदिवासी लोगों का धर्मांतरण आदि करा रहे थे।” कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों को खुश करने का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “जब विपक्षी पार्टी का शासन था, तब राज्य में धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियां चरम पर पहुंच गई थीं।” उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि “दिलीप सिंह जूदेव ने इलाके में देश-विरोधी गतिविधियों को रोका और जशपुर को दूसरा बस्तर बनने से बचा लिया।”

योगी ने कहा कि हिंदू समाज सांपों को भी दूध पिलाता है, जबकि वो ये जानता है कि यह सांप बाद में उन्हें ही डस सकता है। हिंदू, दुनिया का सबसे महान समुदाय है क्योंकि हम हमेशा बलिदान में यकीन रखते हैं। हम हिंदू कभी भी दूसरों की तरह किसी का जबरदस्ती धर्मांतरण नहीं करते। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां गरीबों के लिए सड़कें, शिक्षा, बिजली और राशन जैसी सुविधाएं भी नहीं थीं, लेकिन इटली से आयातित सौदागर धर्मांतरण में व्यस्त थे, जिसका भंडाफोड दिलीप सिंह जूदेव ने किया। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।