पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार चरम पर है। बांकुरा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। खासकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘आप देश चलाएंगे या फिर कोलकाता में आकर भाषण देंगे?’ बनर्जी ने कहा, क्या चुनाव आयोग को अमित शाह ही चला रहे हैं? उन्होंने कहा, केंद्र के बड़े मंत्री बंगाल में बैठे हुए हैं।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं किसी धर्म को देखकर सरकार नहीं चलाती। सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करती हूं। पीएम मोदी ने देश के किसानों के लिए कुछ नहीं किया लेकिन मेरी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान उनके लिए सब इंतजाम किए। वोट के लिए भाजपा लोगों को पैसा दे रही है।’ ममता बनर्जी ने कहा, जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को योगी आदित्यनाथ भी बंगाल के पुरुलिया में रैली करने पहुंचे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।योगी ने रैली के दौरान भाजपा के उन कार्यकर्ताओं के परिवार को भी मंच पर बुलाया जिनकी राजनीतिक हिंसा में मौत हो गई। योगी ने भाषण के दौरान कहा कि उन्होंने परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2 मई को ममता दीदी की विदाई तय है। अब विपक्षी लोग भी मंदिर मंदिर जाने लगे हैं और यह वैचारिक जीत है।
योगी ने कहा, ‘ यह अराजकता बहुत दिनों तक नहीं चलेगी। इसीलिए मैं सबका आह्वान करने केलिए आया हूं। 2019 में भी मैं यहां आया था और पुरुलिया में तब मेरे कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने रोक दिया था। मैं झारखंड में हेलिकॉप्टर उतारकर सड़क मार्ग से यहां आया था।’
उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के गुंडों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। मैं देख रहा था कि अभी भी सत्ता का दुरुपयोग रुक नहीं रहा है। मैं देख रहा था कि जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन को सभा में आने से रोका जा रहा है। मैंने कहा, चिंता न करिए, मेरे पहुंचते ही भाजपा का बहादुर कार्यकर्ता सारे बंधनों को तोड़कर सभा स्थल तक पहुंचेगा। एक बार आपने फिर साबित कर दिया है कि आप लोग मंजिल को प्राप्त करेंगे।’
योगी ने ममता बनर्जी के चंडीपाठ पर टिप्पणी की और कहा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं। मेरा अभिवादन सभी ने जय श्री राम कहकर किया। इसके बाद सभा में जय श्री राम के नारे लगने लगे। योगी ने कहा, वैसे एक परिवर्तन तो हुआ है। 2014 के पहले इस देश के अंदर एक ऐसी नस्ल पैदा हो गई थी जो मानते थे कि जय श्री राम से सेक्युलरिजम खतरे में पड़ जाएगा। अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडीपाठ कर रही हैं। यह परिवर्तन है, यह है नया भारत।’
उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, वैसे कांग्रेस के नेता राहुल जी भी चुनाव के समय मंदिर मंदिर जाते हैं। एक जगह मंदिर में ऐसे बैठ गए कि पुजारी को टोकना पड़ा। ऐसे बैठ रहे थे जैसे नमाज पढ़ने केलिए बैठते हैं। पुजारी को समझाना पड़ा कि यहां की पवित्रता का खयाल रखो।