भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे योगेंद्र यादव को जंतर-मंतर से गिरफ्तारी के बाद अब उनके समर्थन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उतर आए हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि प्रदर्शन करना हर आम आदमी का मौलिक अधिकार है, उन्होंने कहा कि योगेंद्र यादव जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी की वे घोर निंदा करते हैं।
इसके बाद से पूरी आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस द्वारा योगेंद्र यादव को हिरासत में लिए जाने का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा है कि मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा। योगेंद्र यादव को गिरफ्तार करना काफी गंभीर मुद्दा है।
गौरतलब है कि किसानों के साथ मिलकर योगेंद्र यादव कई दिनों से उनरी समस्या को लेकर ट्रैक्टर मार्च भी कर रहे थे। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में आयोजित किसान प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के बाद जब यह प्रदर्शन रैली दिल्ली सीमा तक प्रवेश किया तो पुलिस ने रोक लगा दी और गिरफ्तार कर लिया।