योगगुरु स्वामी रामदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी और उनके परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है। रामदेव का कहना है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गांधी परिवार जीवित नहीं देखना चाहता था। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने मोदी-शाह के बारे में जो कुछ भी कहा है वह हर कोई जानता है।यह बात तो साफ है कि गांधी परिवार मोदी-शाह को जीवित नहीं देखना चाहता था।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रामदेव ने कहा कि मोदी और शाह ने अगर सोनिया और राहुल के खिलाफ बदले की भावना से काम किया होता तो आज सोनिया और राहुल कहीं और होते।पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा कि चिदंबरम ने अमित शाह को साजिश के जरिए जेल भेजा था और यह लोग नरेंद्र मोदी को सूली तक ले जाना चाहते थे।

पी चिंदबरम ने साजिश के जरिए अमित शाह को जेल भेजा लेकिन चिदंबरम को यह अंदाजा नहीं था कि कभी अमित शाह उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। उन्हें लगा था कि अमित शाह जेल में रहेंगे और पीएम मोदी को फांसी हो जाएगी।रामदेव ने अपने भाषण में कहा कि अब तो राहुल और सोनिया पर भी कानून शिकंजा कस रहा है।

रामदेव ने कहा कि पी चिंदबरम को उनके कर्मों की सजा मिल रही है। उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने कानून तोड़ा है जिसकी वजह से उन्हें भुगतना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि चिंदबरम को लगता था कि वह वित्त मंत्री हैं और सारा साम्राज्य उनका है। उन्हें लगता था कि वह गृह मंत्री हैं तो कानून उनके हाथ में है लेकिन अब अपने किए की सजा भुगत रहे हैं।

उन्होंने कानून तोड़ जिसके चलते अब उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया केस के मामले में चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें कि पी चिंदबरम उस समय गृह मंत्री थे जब रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रामदेव पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।